होम /न्यूज /खेल /IND vs AUS: रोहित शर्मा के सामने नाथन लियान बने फास्ट बॉलर! हिटमैन का वीडियो हुआ वायरल

IND vs AUS: रोहित शर्मा के सामने नाथन लियान बने फास्ट बॉलर! हिटमैन का वीडियो हुआ वायरल

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. (AP)

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. (AP)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टक्करी सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन की शुरुआत टीम इंडिया के लिए ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रोहित शर्मा ने पहले दिन बनाए 56 रन.
टीम इंडिया ने पहले दिन बनाए 77 रन.

नई दिल्ली. भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaksr Trophy) में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो पहले ही ओवर में गलत साबित हुआ. टीम इंडिया के गेंदबाज शुरू से ही हावी हो चुके थे. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन ने अपनी फिरकी में कुल 8 बैटर्स को फंसाया. मेहमान टीम की पहली पारी महज 177 रन पर ही थम गई. वहीं, अब टीम इंडिया के बैटर्स भी मेहमानों को परेशान करते नजर आ रहे हैं.

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम अच्छी शुरुआत दी है. इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें हिटमैन नाथन लियान की गेंदबाजी को लेकर कमेंट कर रहे हैं. नाथन लियान ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम स्पिनर हैं, लेकिन भारत के खिलाफ उनकी गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिला. नाथन लियान ने रोहित और राहुल के सामने तेज गति से गेंदबाजी की. उनकी गेंदबाजी को लेकर कमेंटेटर्स ने भी जिक्र किया. लेकिन हिटमैन ने जो कहा वह स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया और उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये फास्ट बॉलर जैसे डाल रहा है- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने नाथन लियान का सामने करने के बाद कहा, ‘यह फास्ट बॉलर जैसे तो डाल रहा है.’ हिटमैन की आवाज स्टंप माइक में सुनी जा सकती है. रोहित शर्मा ने बेहद शानदार बल्लेबाजी की है. शुरू से ही हिटमैन मेहमानों पर हावी हो गए. रोहित ने शानदार अर्धशतक पूरा कर लिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह इस हाफ सेंचुरी को शतक में तब्दील कर पाते हैं या नहीं.

ऑस्ट्रेलिया ने अश्विन के लिए की थी तैयारी, जडेजा ने कलेजे में भर दिया खौफ, हासिल की बड़ी उपलब्धि

जडेजा की शानदार वापसी

रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स को टिकने ही नहीं दिया. उन्होंने स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की अहम साझेदारी को तोड़ा. जडेजा ने एक के बाद एक पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने टेस्ट में 11वीं बार पांच विकेट अपने नाम किए. वहीं अश्विन ने भी 3 विकेट झटके.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Nathan Lyon, Rohit sharma, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें