प्रज्ञान ओझा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें रोहित शर्मा मस्ती भरे अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. (Video Grab-Instagram)
नई दिल्ली. क्रिकेट में 'हिटमैन' के नाम से मशहूर भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज यानी 30 अप्रैल को अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान रोहित के जन्मदिन के मौके पर पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रोहित मस्ती भरे अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं और वह हंस भी रहे हैं. प्रज्ञान ने इस वीडियो क्लिप को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
प्रज्ञान के इस वीडियो में रोहित शर्मा डांस करते नजर आ रहे हैं. 30 अप्रैल 1987 को नागपुर में जन्मे रोहित टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक 38 टेस्ट, 227 वनडे और 111 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालते हैं जो रिकॉर्ड पांच बार इस टी20 लीग की चमचमाती ट्रॉफी जीत चुकी है.
View this post on Instagram
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Happy Birthday Rohit Sharma, IPL 2021, Rohit sharma