रोहित शर्मा के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज अहम होगी. (AFP)
नई दिल्ली. रोहित शर्मा को टीम इंडिया की कप्तानी संभाले करीब 1 बरस हो चुका है. इस दौरान वनडे और टी20 में तो उन्होंने बतौर कप्तान अपनी चमक बिखेरी. लेकिन, आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की हार का सिलसिला वो भी नहीं तोड़ पाए. एशिया कप और टी20 विश्व कप इसका सबूत है. ऐसे में अब बीसीसीआई किसी भी सूरत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ताज हासिल करना चाहती है. इसलिए अगले 5 टेस्ट, जिसमें 4 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और रोहित दोनों के लिहाज से अहम हैं. रोहित के हाथ से पहले ही टी20 की कप्तानी जा चुकी है. ऐसे में अगले 5 टेस्ट यह फैसला करेंगे कि रोहित भविष्य में टेस्ट में कप्तान बने रहेंगे या नहीं.
वैसे भी रोहित ने अब तक 2 ही टेस्ट में भारत की कप्तानी की है. भारत ने दोनों ही मुकाबले जीते हैं. लेकिन वो जीत श्रीलंका जैसी कमजोर टीम के खिलाफ घर पर मिली थी. वहीं बाकी के टेस्ट से वो चोट या दूसरी वजहों से बाहर रहे. अब मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. जो टेस्ट में नंबर-1 है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी पहुंच चुकी है. ऐसे में रोहित का बतौर कप्तान असल इम्तिहान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होगा.
रोहित शर्मा के कमान संभालने के बाद टीम इंडिया वनडे और टी20 में तो नंबर-1 बनी है. लेकिन, आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. भारत ने पिछली बार 2013 में आईसीसी की कोई ट्रॉफी जीती थी. अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के जरिए उसके पास इस सूखे को खत्म करने का मौका है. लेकिन, उसके लिए रोहित को ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से पार पाना होगा.
5 मैच से होगा टेस्ट में रोहित की कप्तानी का फैसला!
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, “देखिए मैसेज साफ है. हम एक और आईसीसी ट्रॉफी गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकते. अगर हम विश्व कप नहीं जीत पाते तो फिर द्विपक्षीय सीरीज जीतने के कोई मायने नहीं. हम 2 साल में ऐसे तीन टूर्नामेंट हार चुके हैं. रोहित भी यह जानते हैं और पूरी टीम भी. ऐसे में हर कोई उस सूखे को खत्म करना चाहता है.”
भारत अगर ऑस्ट्रेलिया से हारा तो क्या होगा?
अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएगा. जून में डब्ल्यूटीसी फाइनल के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दूसरी साइकिल खत्म हो जाएगी और 2023-25 के चक्र की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में जिस तरह सेलेक्टर्स ने टी20 टीम में बड़े बदलाव करते हुए कप्तानी हार्दिक पंड्या को सौंपी. वैसा, फैसला टेस्ट में अगर लिया जाए तो यह चौंकाने वाला नहीं होगा. क्योंकि यह साल वनडे विश्व कप वाला भी है. ऐसे में रोहित वनडे वर्ल्ड कप पर पूरी तरह फोकस करने के इरादे से टेस्ट की कप्तानी से अलग हट सकते हैं. हालांकि, इस पर आधिकारिक तौर पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.
इधर कुआं, उधर खाई, ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा भारत के सिर पर आफत बन आई, एक फैसले पर टिकी सीरीज
बीसीसीआई अधिकारी ने इस मसले पर कहा, “कप्तानी बदलने के मुद्दे पर फिलहाल किसी तरह की चर्चा नहीं हुई है. लेकिन जब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का एक चक्र खत्म होता है तो नया शुरू होता है. रोहित टेस्ट कप्तान के रूप में बने रहेंगे या नहीं, इस पर नतीजों के आधार पर ही बातचीत होगी.” हालांकि, रोहित ने अभी तक 2 ही टेस्ट में कप्तानी की है. ऐसे में उनकी कप्तानी का आकलन करना जल्दबाजी ही होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, Rohit sharma, Team india, WTC Final