होम /न्यूज /खेल /IND vs ENG : रोहित ने छक्के से पूरा किया टेस्ट शतक, पत्नी रितिका का ऐसा था रिएक्शन- Video

IND vs ENG : रोहित ने छक्के से पूरा किया टेस्ट शतक, पत्नी रितिका का ऐसा था रिएक्शन- Video

रोहित शर्मा इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित के नाम इंग्लैंड में 9 शतक हैं. रोहित ने 8 शतक लगाने वाले राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा.(AP)

रोहित शर्मा इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित के नाम इंग्लैंड में 9 शतक हैं. रोहित ने 8 शतक लगाने वाले राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा.(AP)

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब 94 रनों के निजी स्कोर पर थे तो उन्होंने मोईन अली की गेंद पर लॉन् ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी चौथे टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. रोहित ने मोईन अली पर छक्का लगाते हुए अपना शतक पूरा किया, जो विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में उनका पहला शतक है. रोहित ने जैसे ही छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया, कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी तालियां बजाते नजर आए.

    सोनी स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें रोहित मोईन अली पर छक्का जड़ते हैं. इसके बाद मैदान पर उनके साथ मौजूद चेतेश्वर पुजारा उनसे हाथ मिलाते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं. विराट कोहली के अलावा कोच रवि शास्त्री भी तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. रोहित भी दर्शकों का अभिवादन करने के लिए हवा में बल्ला लहराते हैं.

    इसे भी पढ़ें, रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर ठोका शतक, विदेशी सरजमीं पर पहली सेंचुरी

    रोहित की पत्नी रितिका भी स्टेडियम में मौजूद थीं. वह भी खड़े होकर ताली बजाती नजर आईं.

    रोहित के करियर का यह ओवरऑल 8वां और विदेशी सरजमीं पर पहला शतक है. रोहित लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शतक से चूक गए थे लेकिन ओवल में उन्होंने मौका हाथ से नहीं जाने दिया. रोहित शर्मा जब 94 रनों के निजी स्कोर पर थे तो उन्होंने मोईन अली की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ अपनी सेंचुरी पूरी की. रोहित शर्मा ने 204 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

    Tags: Cricket news, Ind vs eng 2021, Ind vs eng test 2021, India vs England Test Series, Rohit sharma, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें