रोहित शर्मा इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित के नाम इंग्लैंड में 9 शतक हैं. रोहित ने 8 शतक लगाने वाले राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा.(AP)
नई दिल्ली. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी चौथे टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. रोहित ने मोईन अली पर छक्का लगाते हुए अपना शतक पूरा किया, जो विदेशी सरजमीं पर टेस्ट में उनका पहला शतक है. रोहित ने जैसे ही छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया, कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी तालियां बजाते नजर आए.
सोनी स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें रोहित मोईन अली पर छक्का जड़ते हैं. इसके बाद मैदान पर उनके साथ मौजूद चेतेश्वर पुजारा उनसे हाथ मिलाते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं. विराट कोहली के अलावा कोच रवि शास्त्री भी तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. रोहित भी दर्शकों का अभिवादन करने के लिए हवा में बल्ला लहराते हैं.
इसे भी पढ़ें, रोहित शर्मा ने छक्का लगाकर ठोका शतक, विदेशी सरजमीं पर पहली सेंचुरी
रोहित की पत्नी रितिका भी स्टेडियम में मौजूद थीं. वह भी खड़े होकर ताली बजाती नजर आईं.
First century outside India for the Hitman! 🔥
He gets there with a monster six over long on!Tune into Sony Six (ENG), Sony Ten 3 (HIN), Sony Ten 4 (TAM, TEL) & SonyLIV (https://t.co/AwcwLCPFGm ) now! 📺#ENGvINDOnlyOnSonyTen #BackOurBoys #RohitSharma pic.twitter.com/4HDSE276Ow
— Sony Sports (@SonySportsIndia) September 4, 2021
रोहित के करियर का यह ओवरऑल 8वां और विदेशी सरजमीं पर पहला शतक है. रोहित लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में शतक से चूक गए थे लेकिन ओवल में उन्होंने मौका हाथ से नहीं जाने दिया. रोहित शर्मा जब 94 रनों के निजी स्कोर पर थे तो उन्होंने मोईन अली की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ अपनी सेंचुरी पूरी की. रोहित शर्मा ने 204 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
.
Tags: Cricket news, Ind vs eng 2021, Ind vs eng test 2021, India vs England Test Series, Rohit sharma, Virat Kohli
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष