सूर्यकुमार यादव तीनों मैचों में 0 पर आउट हो गए. (AP)
नई दिल्ली: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. निश्चित तौर पर यह आगामी वनडे विश्व कप के लिए खराब संकेत है. भारत का कोई भी बैटर उतने अच्छे फॉर्म में दिखाई नहीं दे रहा है. तीसरे मैच में केवल विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा. बात करें सूर्यकुमार यादव की तो वह तीनों ही मैच में पहली ही गेंद पर आउट हो गए. मैच के बाद रोहित ने सूर्या को लेकर खास बात कही.
रोहित ने मैच के बाद कहा,” सूर्यकुमार यादव ने इस पूरी सीरीज में 3 गेंद खेली. हमें नहीं पता कि हमें इस मुद्दे को देखना चाहिए या नहीं. लेकिन उन्हें तीन अच्छी गेंद मिली थी. आज वह जिस गेंद पर वह आउट हुए इतनी अच्छी गेंद नहीं थी. सूर्या स्पिन को अच्छे से खेलता है जैसा कि हम उन्हें पिछले 2 साल से देखते हुए आ रहे हैं.”
रोहित ने आगे कहा, “यही कारण था कि हमने उन्हें नीचे उतारा, ताकि वह 15 से 20 ओवर वाले गेम में अपना नेचुरल गेम खेल सके. लेकिन यह काफी निराशाजनक रहा कि वह तीन गेंद ही खेल सके. हालांकि, यह किसी के भी साथ हो सकता है. वह अभी खराब स्थिति से गुजर रहा है.”
टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव वनडे क्रिकेट में फ्लॉप साबित हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों में वह शून्य पर आउट हो गए. अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वनडे मैचों में उन्हें जगह मिलती भी है या नही. अगर सूर्यकुमार यादव को आगामी वनडे वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.
.
Tags: IND vs AUS, Rohit sharma, Suryakumar Yadav, Team india