रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पांचाल को टेस्ट टीम में जगह मिली थी. हालांकि, इस खिलाड़ी को तीनों टेस्ट में एक बार भी खेलने का मौका नहीं मिला. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 जनवरी से हो रहा है. रोहित की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. (PIC: AP)
नई दिल्ली. भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण का मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 210 रन ठोके. यह टी20 वर्ल्ड कप 2021 का सबसे बड़ा स्कोर भी है. इस टूर्नामेंट में पहली बार किसी टीम ने 200 प्लस रन का आंकड़ा भी पार किया. भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने धमाकेदार पचासा जड़ा. इसके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली.
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 88 गेंदों में 140 रनों की साझेदारी की. रोहित 74 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 47 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े. करो या मरो के इस मुकाबले में अफगानिस्तान का कोई भी गेंदबाज भारत के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाया. अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई. रोहित ने नबी के पहले ओवर में चौका जड़ने के बाद बायें हाथ के स्पिनर शराफुद्दीन अशरफ पर भी चौका मारा. राहुल ने भी शराफुद्दीन की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा.
रोहित ने पांचवें ओवर में तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर दो चौकों और एक छक्के से 17 रन बटोरे और टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. भारत ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 53 रन बनाए जो टूर्नामेंट में उसका अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रोहित और राहुल को बीच के ओवरों में भी स्ट्राइक रोटेट करने में कोई परेशानी नहीं हुई और दोनों ने खराब गेंद को सबक सिखाने में भी कोई कोताही नहीं बरती. रोहित ने 12वें ओवर में नवीन पर चौके के साथ 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. राहुल ने इसी ओवर में छक्के के साथ टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. इस ओवर में 16 रन बने. राहुल ने अगले ओवर में गुलबदीन पर चौके से 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
BIG Breaking: राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के हेड कोच, न्यूजीलैंड सीरीज से संभालेंगे कमान
रोहित ने 14वें ओवर में स्टार लेग स्पिनर राशिद पर लगातार दो छक्के जड़े. नबी ने इस साझेदारी को तोड़ने के लिए 15वें ओवर में गेंद करीम जनत (सात रन पर एक विकेट) को थमाई. राहुल ने इस तेज गेंदबाज का स्वागत चौके के साथ किया लेकिन रोहित ने एक्स्ट्रा कवर पर नबी को कैच थमा दिया. गुलबदीन (39 रन पर एक विकेट) ने इसके बाद राहुल को बोल्ड करके भारत को दूसरा झटका दिया. ऋषभ पंत ने इसी ओवर में लगातार दो छक्के के साथ तेवर दिखाए जबकि हार्दिक पंड्या ने हामिद पर तीन चौके जड़े.
नवीन के अगले ओवर में नजीबुल्लाह जादरान ने पंड्या का कैच टपकाया. पंड्या ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए नवीन पर दो छक्के से 19 रन बटोरे. इस तेज गेंदबाज ने चार ओवर में 59 रन लुटाए. पंत ने अंतिम ओवर में हामिद की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. हार्दिक पंड्या (13 गेंद में नाबाद 35 रन, चार चौके, दो छक्के) और ऋषभ पंत (13 गेंद में नाबाद 27 रन, एक चौके, तीन छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 3.3 ओवर में 63 रन की तेजतर्रार साझेदारी की जिससे भारत ने अंतिम नौ ओवर में 119 रन बटोरे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, India vs Afghanistan, KL Rahul, Rohit sharma, T20 WC, T20 World Cup, T20 World Cup 2021