ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में भी राहुल का फ्लॉप शो जारी रहा. (AFP)
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) टेस्ट सीरीज में आमने-सामने आ चुके हैं. नागपुर टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम मेहमानों पर हर तरह से हावी रही, चाहे बल्लेबाजी हो या फिर गेंदबाजी. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला ले लिया. लेकिन पैट कमिंस के फैसले को गलत ठहराया टीम इंडिया के गेंदबाजों ने. ओपनर्स को आउट कर तेज गेंदबाजों ने नींव रखी, उसके बाद स्पिनर्स के कहर में मेहमान ढह गए.
ऑस्ट्रेलिया की पारी महज 177 रन पर ही समाप्त हो चुकी थी. अब सभी की नजरें थीं टीम इंडिया के ओपनर्स पर. केएल राहुल जिन्हें इन फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल की बहस के बीच ओपनिंग दी गई. राहुल लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. नागपुर टेस्ट में भी उनका फ्लॉप शो जारी रहा. उन्होंने 71 गेंदो का सामना किया और केवल 1 चौके की मदद से केवल 20 रन ही बनाए. इस पारी के बाद उनकी जगह को खतरा हो सकता है.
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) February 9, 2023
रोहित शर्मा भी दिखे निराश
टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने अपने अर्धशतक से अच्छी शुरुआत दी. साथ ही राहुल को भरपूर समय दिया, रोहित एक तरफ से लगातार रन बनाते रहे. लेकिन कप्तान की उम्मीदों पर पानी फिर गया. राहुल 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब देखना होगा कि आने वाले मैचों में उन्हें मौका मिलता है या नहीं.
रोहित शर्मा के सामने नाथन लियान बने फास्ट बॉलर! हिटमैन का वीडियो हुआ वायरल
विराट कोहली की जगह आए अश्विन
रोहित शर्मा के अर्धशतक की बदौलत पहले दिन तक भारत का स्कोर 77 रहा. रोहित शर्मा 56 रन पर नाबाद हैं. राहुल के बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली देखने को मिलते हैं. लेकिन इस मैच में कुछ बदलाव देखने को मिला है. विराट के स्थान पर आर अश्विन बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं.
.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, KL Rahul, Rohit sharma, Team india