होम /न्यूज /खेल /रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ ICC टेस्ट रैंकिंग में मचाई खलबली, हासिल किया टॉप खिलाड़ियों में स्थान

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ ICC टेस्ट रैंकिंग में मचाई खलबली, हासिल किया टॉप खिलाड़ियों में स्थान

रोहित शर्मा ने टेस्ट रैंकिंग में मचाई खलबली. (AFP)

रोहित शर्मा ने टेस्ट रैंकिंग में मचाई खलबली. (AFP)

Rohit Sharma Test Ranking: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के साथ ही आईसीसी टेस्ट रै ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रोहित ने नागपुर टेस्ट में शतक जड़ा था
दिल्ली टेस्ट मैच में रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद है

नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट एक इनिंग और 132 रनों से जीत लिया. टीम इंडिया की नजर अब दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने पर होगी. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट में बेहतरीन शतक जड़ा था. उन्होंने इस शतक के साथ ही दिग्गज खिलाड़ियों के साथ टेस्ट रैंकिंग में जगह बना ली है. वह अब 8वें नंबर पर पहुंच चुके हैं.

रोहित शर्मा 786 रेटिंग के साथ आंठवे नंबर पर है. टॉप 10 खिलाड़ियों की बात करें तो भारत के बस 2 बैटर ही लिस्ट में दिखाई देते हैं. रोड एक्सीडेंट में चोटिल खिलाड़ी ऋषभ पंत 789 रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर हैं. वहीं मार्नस लाबुशेन 921 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाए हुए हैं.

यह भी पढ़े: हार्दिक पंड्या से पहले इस TV एक्टर के साथ रिलेशनशिप में थी नताशा स्टेनकोविक, चौंका देने वाली है ब्रेकअप की वजह

रोहित का टेस्ट करियर
रोहित शर्मा ने भारत के लिए ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेलें हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 46 मैच खेलें हैं. इस दौरान उन्होंने 3000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर टेस्ट में 212 का है. इसके साथ ही उनके नाम टेस्ट में 9 शतक और 14 अर्धशतक हैं.

यह भी पढ़े: 33 साल की उम्र में किया डेब्यू, 3 मैच में ही हुआ करियर तबाह! 2021 में कहा दुनिया को अलविदा

रोहित ने पहले टेस्ट में जड़े 15 चौके और 2 छक्के
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 212 गेंदों में 120 रन बनाए थे. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के जड़े. 81वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित को तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया.

Tags: ICC Test Ranking, India vs Australia, Rohit sharma, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें