T20 World Cup 2021: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग करने का मौका नहीं मिला. (Rohit Sharma Instagram)
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच आईपीएल 2021 का 34वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की नजर 4 खास रिकॉर्ड पर होगी. अगर इस मैच में रोहित 18 रन बना लेते हैं तो वह कोलकाता के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लेंगे. साथ ही रोहित आईपीएल में किसी भी एक टीम के खिलाफ एक हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी उन्होंने केकेआर के खिलाफ 49.10 की औसत और 133.06 की स्ट्राइकरेट से 982 रन बनाए हैं.
इसके अलावा रोहित टी20 क्रिकेट में 400 छक्के जड़ने के करीब हैं. उन्होंने अब तक 350 टी20 में 397 छक्के जड़े हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में 3 छक्के जड़ने के साथ ही वह 400 छक्के जमाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से केवल 4 बल्लेबाज ही 300 या उससे अधिक छक्के लगा पाए हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा के बाद दूसरा नाम सुरेश रैना का आता है. रैना ने 331 टी20 मैच में 324 छक्के जमाए हैं.
इसके अलावा रोहित ने पावरप्ले में मुंबई की तरफ से अब तक 48 छक्के जड़े हैं और 2 छक्के लगाते ही उनके 50 छक्के भी पूरे हो जाएंगे. रोहित ने केकेआर के खिलाफ 96 चौके जड़े हैं और चार चौके लगाते ही वह इस टीम के खिलाफ चौकों का शतक लगा देंगे.
इसके अलावा रोहित आज इस लीग में 5500 रनों का आंकड़ा पार सकते हैं. मुंबई के हीरो रोहित 207 आईपीएल मैचों में 5480 रन बना चुके हैं. रोहित ने क्रिकेट के इस सबसे रोमांचक लीग में एक शतक और 40 पचासा जड़ा है. विराट कोहली 6081 रन बनाकर शीर्ष पर हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 5619 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना हैं जिनके नाम 5495 रन दर्ज है. रोहित के पास रैना को पीछे छोड़ने का मौका है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2021: धवन का धमाल जारी, राहुल को पीछे छोड़ Orange Cap पर फिर से जमाया कब्जा
IPL 2021, Point Table: चेन्नई को पछाड़ दिल्ली पहुंची टॉप पर, हैदराबाद आईपीएल से बाहर होने की कगार पर
टी20 में सबसे अधिक छक्के गेल के नाम
रोहित अगर चेन्नई के खिलाफ 3 छक्के जड़ने में सफल रहते हैं, तो वो टी20 में 400 छक्के लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे. टी20 में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 446 टी20 मैच में 1042 छक्के लगाए हैं. दूसरे स्थान पर भी वेस्टइंडीज के कायरान पोलार्ड हैं. उन्होंने 561 टी20 मैच में 755 छक्के जड़े हैं. इसके बाद आंद्रे रसेल हैं. उन्होंने 379 मैच में 509 छक्के उड़ाए हैं.
.
Tags: Cricket news, IPL 2021, Kolkata Knight Riders, Mumbai indians, Rohit sharma