वेस्टइंडीज के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाएंगे रोहित शर्मा, इस क्लब में आने वाले पहले भारतीय होंगे
News18Hindi Updated: December 4, 2019, 6:57 PM IST

रोहित शर्मा ने इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. (पीटीआई)
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.
- News18Hindi
- Last Updated: December 4, 2019, 6:57 PM IST
नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) को टी-20 और टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अब घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी. दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में 6 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले में जहां टीम इंडिया की नजर जीत से सीरीज की शुरुआत करने पर होगी. वहीं, भारतीय टीम के ओपनर और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की निगाहें एक खास क्लब में शामिल होने पर होंगी.
क्रिस गेल के नाम सबसे ज्यादा 534 छक्के
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अहम बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 399 छक्के हैं और वह 400 छक्के लगाने वाले क्रिकेटरों के क्लब में शामिल होने से महज एक सिक्स दूर हैं. अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद टी-20 में एक छक्का लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो 400 छक्के लगाने वाले क्रिकेटरों के क्लब में शामिल होने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. इस सूची में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) सबसे ऊपर हैं. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा 534 छक्के लगाए हैं, वहीं पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 476 छक्के जड़े हैं. रोहित शर्मा ने जो 399 छक्के लगाए हैं, उनमें उन्होंने 232 छक्के वनडे में, 52 टेस्ट में और 115 छक्के टी-20 क्रिकेट में लगाए हैं.
इस साल सबसे ज्यादा छक्के रोहित के नाम
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में भले ही क्रिस गेल (Chris Gayle) और शाहिद आफरीदी (Shaid Afridi) भारतीय ओपनर से आगे हैं, लेकिन जहां तक इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात है तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पलड़ा इस मामले में भारी है. रोहित शर्मा ने इस साल 67 छक्के लगाए हैं. कोई भी अन्य बल्लेबाज इस साल रोहित से ज्यादा छक्के नहीं जड़ सका है. इतना ही नहीं, रोहित शर्मा ने साल 2017 और 2018 में भी सर्वाधिक छक्के लगाए थे. मतलब ये लगातार तीसरा मौका है जब रोहित शर्मा ने किसी एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं. 2017 में उन्होंने 65 और 2018 में 74 छक्के लगाए थे.
तिरुअनंतपुरम में होगा दूसरा टी-20
6 दिसंबर को हैदराबाद में पहला टी-20 खेलने के बाद भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) की टीमें 8 दिसंबर को तिरुअनंतपुरम में आमने-सामने होंगी. इसके बाद सीरीज का तीसरा मुकाबला 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा. टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 21 नवंबर को किया था. इस टीम में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से ब्रेक लेने वाले कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई थी. हालांकि शिखर धवन को भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में चोट लगने के बाद उनकी जगह संजू सैमसन को जगह दी गई है.
पाकिस्तान के इस क्रिकेटर का बेतुका बयान, कहा-बुमराह बच्चे हैं, उनकी बहुत पिटाई करता
भारत का सामना करने से पहले वेस्टइंडीज टीम का बड़ा फैसला, इस भारतीय को बनाया कोच
क्रिस गेल के नाम सबसे ज्यादा 534 छक्के
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के अहम बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 399 छक्के हैं और वह 400 छक्के लगाने वाले क्रिकेटरों के क्लब में शामिल होने से महज एक सिक्स दूर हैं. अगर वह वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद टी-20 में एक छक्का लगाने में कामयाब हो जाते हैं तो 400 छक्के लगाने वाले क्रिकेटरों के क्लब में शामिल होने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. इस सूची में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) सबसे ऊपर हैं. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा 534 छक्के लगाए हैं, वहीं पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 476 छक्के जड़े हैं. रोहित शर्मा ने जो 399 छक्के लगाए हैं, उनमें उन्होंने 232 छक्के वनडे में, 52 टेस्ट में और 115 छक्के टी-20 क्रिकेट में लगाए हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 534 छक्के क्रिस गेल ने लगाए हैं. (एपी)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में भले ही क्रिस गेल (Chris Gayle) और शाहिद आफरीदी (Shaid Afridi) भारतीय ओपनर से आगे हैं, लेकिन जहां तक इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात है तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पलड़ा इस मामले में भारी है. रोहित शर्मा ने इस साल 67 छक्के लगाए हैं. कोई भी अन्य बल्लेबाज इस साल रोहित से ज्यादा छक्के नहीं जड़ सका है. इतना ही नहीं, रोहित शर्मा ने साल 2017 और 2018 में भी सर्वाधिक छक्के लगाए थे. मतलब ये लगातार तीसरा मौका है जब रोहित शर्मा ने किसी एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़े हैं. 2017 में उन्होंने 65 और 2018 में 74 छक्के लगाए थे.

रोहित शर्मा फिलहाल बेहतरीन लय में चल रहे हैं. (फाइल फोटो)
Loading...
6 दिसंबर को हैदराबाद में पहला टी-20 खेलने के बाद भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) की टीमें 8 दिसंबर को तिरुअनंतपुरम में आमने-सामने होंगी. इसके बाद सीरीज का तीसरा मुकाबला 11 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा. टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी. बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 21 नवंबर को किया था. इस टीम में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से ब्रेक लेने वाले कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई थी. हालांकि शिखर धवन को भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में चोट लगने के बाद उनकी जगह संजू सैमसन को जगह दी गई है.
पाकिस्तान के इस क्रिकेटर का बेतुका बयान, कहा-बुमराह बच्चे हैं, उनकी बहुत पिटाई करता
भारत का सामना करने से पहले वेस्टइंडीज टीम का बड़ा फैसला, इस भारतीय को बनाया कोच
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: December 4, 2019, 6:57 PM IST
Loading...