2007 में टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था कुछ ऐसा, जिसे देखकर हैरान रह गए थे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा 2007 में टीम का हिस्सा थे
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2007 की टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) चैंपियन टीम का हिस्सा थे
- News18Hindi
- Last Updated: May 7, 2020, 3:19 PM IST
रोहित ने ताजा की यादें
रोहित शर्मा ने एक शो के दौरान लाइव आकर टी20 वर्ल्ड कप की जीत की यादें ताजा की. रोहित ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत के बाद मैं हैरान था. मैंने स्टेडियम में भीड़ देखी थी पर वहां होटेल के बाहर भी भीड़ थी. ऐसा सिर्फ भारत (India) में होता था मैंने पहली बार देश के बाहर भी ऐसा होते देखा. यह वह लम्हा था जब मुझे एहसास हुआ कि हमने क्या हासिल की है. यह फैंस का जुनून है जो हमें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है.'
Watch @ImRo45 speak about the atmosphere after winning the semi-final in 2007 T20 World Cup and how much the fans' support means to #TeamIndia pic.twitter.com/mJUEh5d5yE
— BCCI (@BCCI) May 7, 2020
देश के लिए तीन वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं रोहित
रोहित ने आगे कहा कि अगले दो-तीन सालों में तीन वर्ल्ड कप होने हैं जिसमें वह फैंस को कुछ शानदार यादे देना चाहते हैं. रोहित ने कहा, 'उनका प्यार हमारे लिए बेहद जरूरी है. हम हमेशा अपने फैंस को कुछ खास जीत देना चाहते हैं. आगे तीन सालों में तीन वर्ल्ड कप हैं हम कम से कम, नहीं दो क्यों तीन वर्ल्ड कप जीतना चाहेंगे ताकी फैंस को खुश कर सके. '
इस दिग्गज खिलाड़ी से हुई बड़ी गलती, वकील की जगह पत्नी को कर दिया था तलाक का मैसेज!
टेनिस दिग्गज जोकोविच ने आखिर क्यों तोड़ा लॉकडाउन नियम, असल वजह अब आई सामने