Ind vs Nz: दीपक चाहर ने तीसरे टी20 मुकाबले में नाबाद 21 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. (AFP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) ने तीसरे और आखिरी टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 73 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में अक्षर पटेल (Axar Patel) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दीपक चाहर (Deepak Chahar) और हर्षल पटेल ने भी कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर अपना जलवा दिखाया. रोहित ने 31 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 56 रन बनाये. हर्षल पटेल (11 गेंदों पर 18 रन) और चाहर (आठ गेंदों पर नाबाद 21 रन) के योगदान से टीम इंडिया 184 रन बनाने में सफल रही. भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में 50 रन जुटाये.
हर्षल पटेल ने हिटविकेट होने से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पर छक्का लगाया. वहीं चाहर ने अंतिम ओवर में एडम मिल्ने की जमकर पिटाई की. चाहर ने 20वें ओवर में दो चौकों के अलावा 95 मीटर लंबा छक्का भी लगाया. इस छक्के को देख रोहित भी हैरान रह गए और उन्होंने दीपक चाहर को सैल्यूट किया.
Rohit Sharma saluting for Deepak Chahar ‘s heroic finish 🔥#INDvNZ | #Deepakchahar pic.twitter.com/Rew7C6BrPE
— Ash MSDian™💛 (@ashMSDIAN7) November 21, 2021
मैच के बाद रोहित शर्मा ने हर्षल और चाहर की तारीफ भी की. रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मैं खुश हूं.’’
IND vs NZ: हर्षल पटेल-दीपक चाहर ने दूर की रोहित शर्मा की चिंता, टीम इंडिया हुई और मजबूत
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप दुनिया भर की टीमों पर गौर करो तो उनके पास निचले क्रम में भी अच्छे बल्लेबाज हैं. आठवें और नौवें नंबर का बल्लेबाज अहम भूमिका निभा सकता है. हर्षल पटेल जब हरियाणा के लिये खेलता है तो उनके लिये पारी का आगाज करता है. दीपक चाहर के बारे में हम जानते हैं कि उसने श्रीलंका में शानदार बल्लेबाजी की थी.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Deepak chahar, IND vs NZ, IND vs NZ 2021, India vs new zealand, Rohit sharma