नई दिल्ली. भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी नटराजन (T Natrajan) के मजबूत व्यक्तित्व से काफी प्रभावित हैं. उनका मानना है कि तमिलनाडु का बाएं हाथ का यह गेंदबाज शीर्ष स्तर पर सफलता हासिल करने की भूख की बदौलत अच्छा प्रदर्शन करता रहेगा. नटराजन टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर आये थे. उन्होंने गेंदबाज मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 369 रन पर समेट दिया और रोहित के अनुसार यह किसी उपलब्धि से कम नहीं.
रोहित ने डेब्यू करने वाले नटराजन (78 रन देकर तीन विकेट) के बारे में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो नटराजन ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. देश के बाहर (अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में) वह पहली बार खेल रहा है और इतने अपार अनुभवी बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहा था, यह इतना आसान नहीं था और वह कोई दबाव में भी नहीं था.’’ उन्होंने कहा कि पहली गेंद से ही, वह अच्छा था. उसने संयम दिखाया, वह मजबूत व्यक्तित्व का खिलाड़ी है जो ज्यादा बोलता नहीं लेकिन हम सभी जानते हैं कि वह मजबूत व्यक्तित्व वाला खिलाड़ी है. वह टीम और खुद के लिये अच्छा करना चाहता है. वह यहां बना रहेगा.
यह भी पढ़ें:
ब्रिसबेन के मौसम ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की मुसीबत, भारत से नहीं जीत पाएगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी!
शाहिद अफरीदी बोले-राहुल द्रविड़ से सीखें इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ और यूनुस खान
रोहित ने कहा कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का मिलाकर अनुभव चार टेस्ट मैचों का था, जिसे देखते हुए बल्लेबाजी के मुफीद विकेट पर ऑस्ट्रेलिया को इतने रन पर समेटने में उनकी तारीफ की जानी चाहिए. रोहित ने कहा, ‘‘इनमें से ज्यादा गेंदबाज पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे हैं. सिराज ने दो मैच खेले हैं और सैनी सिडनी में खेला था. निश्चित रूप से इनके पास ज्यादा अनुभव नहीं है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उन्होंने काफी अनुशासन दिखाया और अगर मुझे इन गेंदबाजों के प्रदर्शन का आकलन करना हो तो मैं कहूंगा कि उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की. यह अब भी अच्छी पिच है. यह उनके लिए शानदार अनुभव है जिसमें उन्होंने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को गेंदबाजी करके खुद को परखा.’’undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: IND vs AUS Brisbane Test, India vs Australia, Rohit sharma, T Natrajan
FIRST PUBLISHED : January 16, 2021, 20:10 IST