रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें वह हाथ में बल्ला थामे आकाश की ओर देख रहे हैं. (Instagram)
नई दिल्ली. भारतीय टीम अब घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज (IND vs WI Series) खेलेगी, जिसका आगाज 6 फरवरी से होना है. अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे. विराट कोहली कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार सीमित ओवरों में खेलते नजर आएंगे. सीरीज शुरू होने से पहले रोहित ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की. रोहित की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है जिसे 11 लाख से ज्यादा यूजर्स अभी तक लाइक कर चुके हैं.
भारतीय टीम आगामी 6 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी. रोहित शर्मा ने बुधवार को अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह हाथ में बल्ला थामे आकाश की ओर देख रहे हैं.
इसे भी देखें, राहुल ओपनर या मिडल ऑर्डर में खेलेंगे? अगरकर बोले- टीम इंडिया को तय करने की जरूरत
रोहित ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.’ इस तस्वीर को अभी तक 11 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. इतना ही नहीं, 17 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस पर कमेंट किया. धवल कुलकर्णी ने लिखा, ‘गुड लक भाई.’ वहीं, उनकी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने कमेंट किया- सुपर-हिट शो, बस तैयार.
रोहित की पत्नी रितिका ने भी इस तस्वीर पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, बहुत सारा प्यार. रितिका ने साथ ही दिल वाली इमोजी भी शेयर की. रितिका के कमेंट पर ही 7 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं. इसके अलावा 95 यूजर्स ने रिप्लाई भी किया है.
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान
भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Hindi Cricket News, India vs west indies, Indian cricket, Ritika Sajdeh, Rohit sharma