मिचेल स्टार्क ने वाइजैग वनडे में भारत के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. (AP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से आई थी. लेकिन, हाल बेहाल हो गया. बड़े-बड़े सूरमा एक-एक रन के लिए तरसते नजर आए और 50 रन के भीतर ही आधी टीम इंडिया पवेलियन लौट गई. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस मैच में टॉस जीता और तेज गेंदबाजों के मुफीद कंडीशंस का पूरा फायदा उठाया. विशाखापट्टनम में बीते दिनों काफी बारिश हुई थी. इस वजह से कवर्स को ढंका गया था और पिच को सूखने का वक्त नहीं मिला. यानी पिच में नमी थी और ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स ने इसका पूरा फायदा उठाया.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी की शुरुआत की. लेकिन, तीसरी ही गेंद पर गिल ने शरीर से दूर शॉट खेलने की कीमत चुकाई. स्टार्क की ये गेंद ऑफ स्टम्प से बाहर ही तरफ निकली और गिल ने बल्ला अड़ाने की गलती कर दी और गेंद सीधा प्वाइंट पर खड़े मार्नस लैबुशेन के पास गई और उन्होंने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद तो स्टार्क खूंखार हो गए और 5वें ओवर में उन्होंने लगातार 2 गेंद में रोहित शर्मा और फिर सूर्यकुमार यादव का शिकार किया. सूर्यकुमार लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक हुए. यानी पहली ही गेंद पर आउट हो गए. 5 ओवर में ही भारत का टॉप ऑर्डर बिखर गया.
भारत के पहले 5 में से 4 विकेट स्टार्क ने झटके
इसके बाद तो विकेटों का पतझड़ सा लग गया. विराट कोहली (31) को छोड़ दें तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाया. स्कोरबोर्ड पर 50 रन भी नहीं जुड़े थे और आधी टीम पवेलियन लौट गई. भारतीय बैटिंग के सारे बड़े नाम एक-एककर फेल हो गए. भारतीय टीम का बुरा हाल करने में मिचेल स्टार्क का सबसे हाथ रहा. भारत के पहले गिरे 5 में से 4 विकेट स्टार्क ने ही झटके.
IND vs AUS: टीम इंडिया के बल्लेबाज धराशायी, 26 ओवर में ही सिमटी टीम, शर्मनाक रिकॉर्ड भी बनाया
भारतीय टीम 117 पर ढेर
मिचेल स्टार्क के तूफान के आगे टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह उड़ गई. स्टार्क ने सबसे पहले शुभमन गिल, फिर रोहित शर्मा, उसके बाद सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल का शिकार किया. ये चारों विकेट स्टार्क ने अपने पहले स्पैल में ही झटक लिए. उन्होंने पहले 6 ओवर में 31 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए. अब पहले 5 विकेट 50 रन के भीतर गंवाने के बाद शायद ही कोई टीम वापसी कर पाए. भारत के साथ भी ऐसा ही हुआ और पूरी टीम 117 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया सिर्फ 26 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई. स्टार्क ने 53 रन देकर 5 विकेट झटके.
विराट कोहली (31) के बाद भारत के लिए सबसे अधिक रन अक्षर पटेल (29) ने बनाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, KL Rahul, Mitchell Starc, Rohit sharma, Shubman gill, Steve Smith, Suryakumar Yadav, Team india
विश्व के 5 तेज गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट, इंग्लिश दिग्गज तो रुकने का नाम नहीं ले रहा
जब पाकिस्तानी शोज की 72 साल की 'दादी' ने किया दूसरा निकाह, खूब हुआ था हंगामा, उम्र में 2 साल छोटे हैं शौहर
पिता मील में, मां नर्सरी में करती थीं काम, स्कूल से था गाने का शौक, एक कांड से बदनाम हो गई थी सिंगर!