अगले साल की शुरुआत में भारत को 3 टी20 की सीरीज खेलनी है. इसमें टीम इंडिया की 'त्रिमूर्ति' नहीं खेलेगी. (Indian cricket team instagram)
नई दिल्ली. टीम इंडिया दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के बाद अगले साल जनवरी में 3 टी20 की सीरीज के लिए श्रीलंका की मेजबानी करेगी. इस सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया नहीं चुनी गई है. लेकिन, बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों की मानें तो श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम में टीम इंडिया की त्रिमूर्ति यानी रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल नहीं होंगे.
इन तीनों खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. भारतीय टीम के उप-कप्तान केएल राहुल इस सीरीज में इसलिए नहीं खेलेंगे. क्योंकि वो शादी करने जा रहे हैं. हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. वहीं इनके अलावा दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से इनसाइडस्पोर्ट ने यह जानकारी दी है कि दिसंबर में नई सेलेक्शन कमिटी का गठन होना है. वो ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम चुनेगी. लेकिन, इतना तय है कि अब टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के बिना आगे बढ़ेगी. रोहित, विराट को इस बारे में पहले से बता दिया गया है. उनसे बातचीत हुई है. वो भी इस मामले में BCCI के साथ हैं. ऐसे में सवाल यह है कि फिर कप्तानी कौन करेगा? तो इसका जवाब है हार्दिक पंड्या. बीसीसीआई सूत्रों ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.
रोहित-विराट से आगे बढ़ेगी टीम इंडिया
रोहित-विराट का श्रीलंका के खिलाफ अगले साल की शुरुआत में होने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होना, 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की तैयारी का एक हिस्सा ही है. इस साल हुए टी20 विश्व कप में भारत सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था और एक बार फिर भारत को आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड में मायूसी का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही भारतीय टी20 टीम में बदलाव की मांग जोर पकड़ रही थी. क्रिकेट पंडित भी यही बात कह रहे थे कि अब भारतीय टी20 में बदलाव का वक्त आ गया है और युवा कप्तान के नेृतत्व में नई टीम तैयार करनी चाहिए.
PAK vs ENG: रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान की आधी टीम नई, जानें किन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू?
पंड्या की कप्तानी में नई टी20 टीम तैयार होगी
बीसीसीआई भी अब इसी सोच पर आगे बढ़ती दिख रही है और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में अगले टी20 विश्व कप के लिए नई टीम तैयार करने की दिशा में आगे बढ़ने का विचार कर रही है. यह कवायद उसी का हिस्सा है. रोहित, विराट, मोहम्मद शमी और आर अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी अब अगले टी20 विश्व कप के लिए बीसीसीआई की योजना का शायद ही हिस्सा बनें. यही वजह है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में यह खिलाड़ी नहीं खेलते नजर आएंगे.
क्या शिखर धवन का खेल खत्म हो गया है? एक कमजोरी के कारण टीम इंडिया से कट सकता है पत्ता
रोहित भले ही टी20 टीम के कप्तान नहीं रहेंगे. लेकिन, अगले वनडे विश्व कप के लिए वही भारतीय वनडे टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, टेस्ट में भी यह जिम्मेदारी उनके पास ही रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hardik Pandya, India vs Bangladesh, India Vs Sri lanka, KL Rahul, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli