होम /न्यूज /खेल /रोहित शर्मा का कप्तानी को लेकर हुआ बड़ा फैसला, जानें बने रहेंगे कप्तान या...?

रोहित शर्मा का कप्तानी को लेकर हुआ बड़ा फैसला, जानें बने रहेंगे कप्तान या...?

रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर रिव्यू मीटिंग में फैसला हो गया है (PIC: AFP)

रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर रिव्यू मीटिंग में फैसला हो गया है (PIC: AFP)

BCCI Review Meeting:मीडिया रिपोर्ट्स में पिछले काफी वक्त से रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे. इसके सा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रिव्यू मीटिंग में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ शामिल हुए.
रिव्यू मीटिंग में हार्दिक पंड्या शामिल नहीं हुए.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खाका तैयार करने के लिए रविवार, 1 जनवरी को मुंबई में टीम इंडिया की रिव्यू मीटिंग की. मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स के उलट इस मीटिंग में कप्तानी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई, जिसका मतलब है कि वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा की वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करना जारी रखेंगे. रोहित शर्मा के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, मुख्य कोच राहुल द्रविड़, पिछली चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण समीक्षा बैठक का हिस्सा थे.

श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार, 3 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज की कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या इस मीटिंग का हिस्सा नहीं थे. जबकि हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टी20 मैचों की लिए मुंबई में ही हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस घटनाक्रम से जुड़े बीसीसीआई के सूत्र के हवाले से बताया, ”रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे में भारत की कप्तानी कर रहे हैं और इन दोनों फॉर्मेट में कप्तान के रूप में उनके भविष्य के बारे में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई. टेस्ट और वनडे में उनकी कप्तानी के रिकॉर्ड को देखें और यह प्रभावशाली से कहीं अधिक है.”

Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत ICU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट, लेकिन नहीं कर पा रहे हैं आराम, कारण?

भारत लगातार दूसरी बार आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में है. इसके अलावा 2023 में एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप भी होगा. इस बीच, ऐसा लगता है कि चेतन शर्मा नई चयन समिति के अध्यक्ष या कम से कम नॉर्थ जोन के प्रतिनिधि के रूप में वापसी कर सकते हैं.

Explainer: क्‍या है Dexa Scan टेस्‍ट, खिलाड़ियों को फ‍िट रखने के साथ इंजरी से भी बचाएगा

सूत्र ने आगे बताया, ”सबसे पहली बात, अगर चेतन शर्मा को नहीं बताया होता तो वह पहले आवेदन ही नहीं करते. यह अपने आप में एक संकेत है. भारत को 10 महीने में वर्ल्ड कप खेलना है. चेतन और हरविंदर की उपस्थिति तीन नए सदस्यों के साथ निरंतरता जोड़ेगी.” पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का नाम भी साउथ जोन से चल रहा है, लेकिन उनका चुना जाना तय नहीं है. चेतन शर्मा को 2023 विश्व कप की तैयारी के लिए रोडमैप तैयार करने में शामिल करना ही बड़ा संकेत है. समझा जाता है कि पूर्वी क्षेत्र से एस एस दास के चुने जाने की संभावना है चूंकि उनके पास 21 टेस्ट का अनुभव है. पश्चिम से गुजरात के मुकुंद परमार, सलिल अंकोला और समीर दिघे के नाम दौड़ में है.

रिव्यू मीटिंग में यह भी तय किया गया कि 20 खिलाड़ियों के पूल को 2023 विश्व कप तक रोटेट करना है. सचिव जय शाह ने बैठक के बाद कहा, ”बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिन्हें 50 ओवरों के विश्व कप तक रोटेट किया जाएगा.” नई कमेटी की घोषणा आने वाले सप्ताह में होने की उम्मीद है.

Tags: BCCI, Hardik Pandya, Rohit sharma, Team india, Team India Captain

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें