WPL Final: हरमनप्रीत कौर के पास रोहित शर्मा वाला कमाल दोहराने का मौका है. (Mumbai Indians instagram)
नई दिल्ली. वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. मुंबई इंडियंस ने एक दिन पहले एलिमिनेटर में यूपी वॉरियर्स को धमाकेदार अंदाज में हराकर फाइनल का टिकट कटाया. मुंबई इंडियंस को WPL 2023 के पहले सीजन के फाइनल में पहुंचाने में कप्तान हरमनप्रीत कौर का अहम योगदान रहा. हरमनप्रीत ने 9 मैच में 145 के स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए. उन्होंने 3 अर्धशतक ठोके. अब हरमनप्रीत की नजर वुमेंस प्रीमियर लीग के खिताब जीतने पर है. उनके पास वो कारनामा दोहराने का मौका है, जो रोहित शर्मा ने मेंस आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए किया है.
रोहित शर्मा ने पहली बार 2013 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी और पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बना दिया था. इससे पहले, मुंबई इंडियंस 2010 में आईपीएल के फाइनल में पहुंचीं थी. तब सचिन तेंदुलकर टीम के कप्तान थे. फाइनल में मुंबई इंडियंस का सामना महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से था. फाइनल में सीएसके ने 5 विकेट गंवाकर 168 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस 146 रन ही बना सकी थी और 22 रन से फाइनल हार गई थी.
रोहित को बीच आईपीएल में मिली थी MI की कप्तानी
इसके बाद रोहित शर्मा 2011 में टीम से जुड़े और 2 साल बाद उन्हें मुंबई इंडियंस की कप्तानी का मौका मिला. हालांकि, रोहित को उस सीजन में अचानक कप्तान बनाने का फैसला लिया गया था. तब अनिल कुंबले टीम के मेंटॉर थे और जॉन राइट कोच थे. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2013 में 4-5 मैच हार चुकी थी. इसके बाद कोच और मेंटॉर ने रोहित से ये पूछा था कि क्या आप मुंबई इंडियंस की कप्तानी करना चाहेंगे. रोहित ने इसका जवाब हां में दिया और इसके बाद तो जो हुआ इतिहास. रोहित ने पहले ही सीजन में बतौर कप्तान मुंबई को खिताब दिला दिलाय. इसके बाद टीम 4 बार और आईपीएल चैंपियन बनी.
हरमनप्रीत ने किया था WPL से पहले वादा
अब हरमनप्रीत कौर के पास भी रोहित शर्मा वाला कमाल दोहराने का मौका है. वो भी पहली बार वुमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रही हैं. उनकी अगुवाई में टीम डेब्यू सीजन में ही फाइनल में पहुंच गई हैं. अब अगर फाइनल में मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स को हराने में सफल रहती है तो हरमनप्रीत भी रोहित शर्मा के क्लब में शामिल हो जाएंगी.
वैसे भी हरमनप्रीत कौर ने WPL 2023 से पहले ये वादा किया था कि वो रोहित शर्मा से प्रेरणा लेंगी और जो कारनामा उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए दोहराया है. वही, इतिहास मुंबई की महिला टीम वुमेंस प्रीमियर लीग में रचेगी. इस सपने को सच करने के लिए वो जी-जान में जुटी हुई हैं.
.
Tags: Harmanpreet kaur, Mumbai indians, Rohit sharma, Women's Premier League, WPL 2023
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम