होम /न्यूज /खेल /SA vs WI: बचपन में चराता था बकरी, अब कप्तानी पारी खेल बजाई द.अफ्रीका की बैंड, ऋषभ पंत की टीम होगी खुश

SA vs WI: बचपन में चराता था बकरी, अब कप्तानी पारी खेल बजाई द.अफ्रीका की बैंड, ऋषभ पंत की टीम होगी खुश

रोवमैन पॉवेल की आतिशी पारी से वेस्टइंडीज ने द.अफ्रीका को पहले टी20 में हरा दिया. (west indies cricket twitter)

रोवमैन पॉवेल की आतिशी पारी से वेस्टइंडीज ने द.अफ्रीका को पहले टी20 में हरा दिया. (west indies cricket twitter)

SA vs WI 1st T20: वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 में 3 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान रोवमैन पॉ ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

वेस्टइंडीज ने द.अफ्रीका को पहले टी20 में 3 विकेट से हराया
रोवमैन पॉवेल ने बतौर फुलटाइम कप्तान पहले मैच में आतिशी पारी खेली

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टी20 में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज के लिए रोवमैन पॉवेल ने कप्तानी पारी खेली. पॉवेल ने 18 गेंद में 43 रन की नाबाद पारी खेली. रोवमैन पॉवेल ने अपनी इस पारी में 5 छक्के और एक चौका जमाया. बारिश से बाधित मैच में वेस्टइंडीज को 11 ओवर में 132 रन का टारगेट मिला था. कैरेबियाई टीम ने 3 गेंद रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. ये पॉवेल का वेस्टइंडीज की टी20 टीम का बतौर फुलटाइम कप्तान पहला मैच था और इसमें ही उन्होंने बल्ले से कोहराम मचा दिया. बता दें कि पॉवेल का बचपन बेहद गरीबी में बीता था. उन्हें बचपन में बकरी तक चरानी पड़ी थी.

वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 8 रन चाहिए थे. ये ओवर वेन पार्नेल ने किया. उनकी पहली गेंद डॉट रही. अब 5 गेंद में 8 रन की दरकार थी. पार्नेल ने दूसरी बॉल वाइड फेंकी. अब जीत के लिए 7 रन चाहिए थे. अगली गेंद पार्नेल ने ऑफ स्टम्प के बाह फेंकी. इस पर पॉवेल ने जोर से बल्ला घुमाया और गेंद को सीधा डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री की तरफ छक्के के लिए उड़ा दिया. पॉवेल के इस शॉट के साथ ही स्कोर बराबर हो गए. तीसरी गेंद पर पॉवेल ने 1 रन लेकर वेस्टइंडीज को जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.

रोवमैन पॉवेल की इस तूफानी बैटिंग से दिल्ली कैपिटल्स काफी खुश होगी. पॉवेल इस टी20 सीरीज के बाद आईपीएल में हिस्सा लेंगे और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगे. लगातार बारिश के कारण मैच 2 घंटे की देरी से शुरू हुआ और फिर इसे घटाकर 11 ओवर प्रति टीम कर दिया गया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. दक्षिण अफ्रीका को पहली ही गेंद पर झटका लगा. क्विंटन डिकॉक शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद रिली रुसो और एडेन मार्करम भी जल्दी आउट हो गए. डेविड मिलर ने 22 गेंद में 48 रन की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को 11 ओवर में 131 रन के स्कोर तक पहुंचाया.

WPL Final: चाचा हॉन्गकॉन्ग के लिए क्रिकेट खेले, परदादी थी जासूस, अब पोती दिलाएगी MI को खिताब

ब्रैंडन किंग ने 8 गेंद में 23 रन की तूफानी पारी खेल वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई. इसके बाद जॉनसन चार्ल्स ने 14 गेंद में 28 रन ठोके. हालांकि, असली रंग तो कप्तान रोवमैन पॉवेल ने दिखाया. वेस्टइंडीज को आखिरी 24 गेंद में 48 रन की दरकार थी. तब पॉवेल ने बोर्न फोर्टूइन के ओक ओवर में 23 रन कूटे. यहीं से खेल पलटा और आखिरी ओवर में छक्का लगाकर पॉवेल को वेस्टइंडीज को जीत दिला दी.

Tags: Aiden Markram, David Miller, IPL 2023, Rovman Powell, South Africa vs West Indies

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें