होम /न्यूज /खेल /VIDEO: विंडीज बल्लेबाज रोवमन पॉवेल ने मारा ऐसा छक्का, गेंद गिरी स्टेडियम के बाहर; हुसैन ने पकड़ लिया माथा

VIDEO: विंडीज बल्लेबाज रोवमन पॉवेल ने मारा ऐसा छक्का, गेंद गिरी स्टेडियम के बाहर; हुसैन ने पकड़ लिया माथा

रोवमन पॉवेल का लंबा छक्का देखकर साथी बल्लेबाज अकील हुसैन का रिएक्शन देखने लायक था. (ICC Instagram Page)

रोवमन पॉवेल का लंबा छक्का देखकर साथी बल्लेबाज अकील हुसैन का रिएक्शन देखने लायक था. (ICC Instagram Page)

WI vs ZIM T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को बुधवार को खेले गए मुकाबले में 31 रन से हरा दिया. मैच में सबसे ज्या ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप का 8वां मुकाबला वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया. बुधवार (19 अक्तूबर) को होबार्ट के मैदान पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ ने जिम्बाब्वे की पारी की कमर तोड़ दी, उनके 100 रन पर सात विकेट गिर गए. वेस्टइंडीज के गेंदबाजाें ने खतरनाक बॉलिंग कर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया और आखिर में विंडीज ने मुकाबला 31 रन से जीत लिया. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने 3 और अल्जारी जोसेफ ने 4 विकेट चटकाए.

हालांकि पहली पारी में जिम्बाव्वे के सिकंदर रजा ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके, मुजारबानी को दो और सीन विलियम्स को एक विकेट मिला. वेस्टइंडीज के कायेल मेयर्स 12 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके लगाए. वह ब्लेसिंग मुजारबानी की गेंद पर विकेटकीपर रेजिस चकाबवा ने उनका कैच लिया. उनके बाद इविन लुईस 10वें ओवर में आउट हुए.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

रोवमन पॉवेल ने जड़ दिया 104 मीटर लंबा छक्का, अवाक रह गए अकील हुसैन
वेस्टइंडीज के छह विकेट हो गए थे और स्काेर 18 ओवर के बाद 130 रन था, बॉलिंग जिम्बाब्वे के मुजारबानी कर रहे थे और सामने पॉवेल थे, उन्होंने ओवर की तीसरी बॉल पर जोरदार छक्का जड़ दिया. 104 मीटर लंबा  सीधे स्टेडियम के बाहर गिरा और नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े साथी बल्लेबाज अकील हुसैन अवाक रह गए. उनका रिएक्शन देखने लायक था. वह गेंद की ऊंचाई और फिर उसे स्टेडियम के बाहर जाते हुए अपना हाथ सिर पर रख लिया और दंग रह गए.

कमेंटेटर भी इतना लंबा छक्का देखकर हैरान रह गए. रॉवमैन पॉवेल ने 21 गेंद में दो छक्कों की मदद से 28 रन और अकील हुसैन ने 18 गेंद 23 रन बनाकर वेस्टइंडीज का स्कोर 7 विकेट पर 153 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया.

इस छक्के के बाद गेंदबाज मुजारबानी का रिएक्शन भी देखने लायक था. (ICC Instagram Page)

वेस्टइंडीज को हर हाल में चाहिए थी जीत
वेस्टइंडीज के लिए यह मैच करो या मरो वाला था. उसे स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में हार मिली थी. अगर विंडीज टीम आज का मुकाबला हार जाती तो उन पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा बढ़ जाता, लेकिन उन्होंने जिम्बाब्वे को हराकर सुपर 12 में पहुंचने के दावेदारों में बना हुआ है. वहीं, जिम्बाब्वे की दो मैच में एक हार एक जीत हो गई है, ऐसे में उनकी सुपर-12 पहुंचने की दावेदारी खत्म नहीं हुई है.

Tags: Rovman Powell, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, West Indies Cricketer

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें