होम /न्यूज /खेल /

IPL 2021 Eliminator: कोलकाता की 4 विकेट से जीत, विराट की आरसीबी आईपीएल से बाहर

IPL 2021 Eliminator: कोलकाता की 4 विकेट से जीत, विराट की आरसीबी आईपीएल से बाहर

IPL 2021, Royal Challengers Bangalore vs Kolkata Knight Riders Eliminator Cricket Score: शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 विकेट से हरा दिया. अब कोलकाता क्वालिफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगा जबकि विराट की कप्तानी वाली टीम आरसीबी की सीजन से विदाई हो गई.

  • News18Hindi
  • | October 11, 2021, 23:20 IST
    LAST UPDATED 2 YEARS AGO
    23:08 (IST)

    कोलकाता ने 4 विकेट से जीता मैच, विराट की कप्तानी वाली टीम आरसीबी आईपीएल से बाहर. 

    23:03 (IST)

    विराट ने क्रिश्चियन को गेंद थमाई लेकिन पहली ही गेंद पर शाकिब ने चौका जड़ दिया. अब जीत के लिए 5 गेंदों पर 3 रन की जरूरत

    23:02 (IST)

    कोलकाता को अंतिम ओवर में जीत के लिए 7 रन की जरूरत है. मॉर्गन और शाकिब अल हसन क्रीज पर हैं.

    22:41 (IST)

    कोलकाता ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं और उसे 30 गेंदों पर जीत के लिए 27 रन की जरूरत है. दिनेश कार्तिक 1 और सुनील नरेन 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

    22:35 (IST)

    नीतीश राणा (23) को चहल ने बनाया शिकार. पारी के 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर एबी डिविलियर्स के हाथों कराया कैच. राणा ने 25 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका और 1 छक्का लगाया. दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी को उतरे.

    नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक बार फिर खिताब जीतने का सपना टूट गया और उसे IPL-2021 के एलिमिनेटर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 विकेट से हरा दिया. विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 138 रन ही बना सकी. शारजाह में फिर कोलकाता ने 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया. अब केकेआर टीम क्वालिफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बार भी आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई है. कोलकाता की टीम 2 बार की चैंपियन है जिसकी कमान ऑयन मॉर्गन संभाल रहे हैं.

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग-XI): विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल

    कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग-XI)- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती