RCB vs MI Live Score And Updates: आईपीएल 2023 के पांचवे मुकाबले में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में फाफ डु प्लेसिस की आरसीबी ने आईपीएल की सबसे सफल टीम को एकतरफा शिकस्त दी है. आरसीबी के ओपनर्स विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली. इस मुकाबले को आरसीबी ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया है.
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने को मिली. दोनों टीमों की मौजूदा सीजन में यह पहला मैच है. इस मैच में आरसीबी के ओपनर्स विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने छक्कों में डील की. दोनों बैटर्स के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली. इस सीजन का आगाज आरसीबी ने जीत के साथ किया है. इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम ने 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. विराट कोहली ने 49 गेंद में 89 रन की नाबाद पारी खेली.
अधिक पढ़ें ...मुंबई के 172 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी ने मुंबई को एकतरफा मात दी है. विराट कोहली ने 89 रन की नाबाद पारी खेली. कोहली ने छक्के के साथ मैच का अंत किया.
आरसीबी की गिरफ्त में मैच पूरी तरह से आ चुका है. लेकिन मुंबई को अपना दूसरा विकेट दिनेश कार्तिक के रूप में मिला है. आरसीबी को जीत के लिए महज 17 रन की दरकार है.
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने अपनी आतिशी पारी से मुंबई के छक्के छुड़ा दिए. लेकिन अब मुंबई को उनका विकेट मिल गया है. जीत से केवल 24 रन दूर है आरसीबी.
आरसीबी ने मुंबई को हावी होने का मौका नहीं दिया. कप्तान डु प्लेसिस के बाद अब विराट कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. आरसीबी जीत से महज 42 रन दूर है.
आरसीबी ने मुंबई को हावी होने का मौका नहीं दिया. कप्तान डु प्लेसिस के बाद अब विराट कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. आरसीबी जीत से महज 42 रन दूर है.
आरसीबी के ओपनर्स ने ताबड़तोड़ बैटिंग से मजबूत नींव रख दी है. कप्तान डु प्लेसिस ने आतिशी अर्धशतक जड़ा. अब आरसीबी को जीत के लिए महज 73 रन की दरकार है.
विराट कोहली और कप्तान फॉफ डुप्लेसी ने मुंबई इंडियंस को एक विकेट के लिए तरसा दिया है. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 88 रन की पार्टनरशिप कर लीग है. आरसीबी को जीत के लिए अब 93 रन की दरकार है.
विराट कोहली और डु प्लेसिस ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दी है. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 3 ओवर में 30 रन जड़ दिए हैं. मुंबई को अभी तक एक भी सफलता नहीं मिली है.
मुंबई इंडियंस की तरफ से तिलकवर्मा ने शानदार पारी खेली. जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने 171 रन का स्कोर खड़ा किया है. अब आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस और विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की है.
आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर एंड अपडेट: तिलक वर्मा के नाबाद 84 रन के दम पर मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा है. मुंबई ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए. अरशद खान 15 रन बनाक नाबाद लौटे.
RCB vs MI Live Score And Updates: मुंबई इंडियंस ने रितिक शौकीन के रूप में अपना सातवां विकेट गंवा दिया है. रितिक 5 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई को सातवां झटका 123 के कुल स्कोर पर लगा.
RCB vs MI Live Score And Updates: तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़कर मुंबई इंडियंस को मुश्किल से निकाल लिया है. तिलक ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने आकाशदीप की गेंद पर छक्का जड़कर पचासा पूरा किया.
RCB vs MI Live Score And Updates: टिम डेविड मुंबई इंडियंस के छठे विकेट के रूप में आउट हुए. उन्हें कर्ण शर्मा ने 4 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. मुंबई 16 ओवर में 6 विकेट पर 111 र बना चुकी ह.
RCB vs MI Live Score And Updates: नेहल वढेरा के रूप में मुंबई ने अपना पांचवां विकेट गंवाया. नेहल को कर्ण शर्मा ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया. मुंबई ने 14 ओवर में 5 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं. टिम डेविड और तिलक वर्मा की जोड़ी मोर्चे पर है.
RCB vs MI Live Score And Updates: तिलक वर्मा और नेहल वढेरा की जोड़ी मोर्चे पर है. मुंबई इंडियंस ने12 ओवर में 4 विकेट पर 78 रन बना लिए हैं. मुंबई को जल्दी जल्दी 4 झटके लगे. ओपनर इशान से लेकर रोहित और सूर्या सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं.
RCB vs MI Live Score And Updates: मुंबई इंडियंस के 50 रन पूरे हो गए हैं. मुंबई की पारी के 9वें ओवर में नेहल वढेरा ने माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर चौका जड़कर मुंबई के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया.
RCB vs MI Live Score And Updates: मुंबई इंडियंस को 50 रन के भीतर 4 झटके लग चुके हैं. सूर्यकुमार यादव को ब्रेसवेल ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच कराया. तिलक वर्मा और नेहल वढेरा की जोड़ी मोर्चे पर है.
आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर एंड अपडेट: मुंबई को जल्दी जल्दी तीन झटके लगे. इशान और ग्रीन के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा को भी आकाशदीप ने पवेलियन भेज दिया है. रोहित 10 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई ने 6 ओवर में 29 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं.
आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर एंड अपडेट: रीक टॉपली ने कैमरन ग्रीन को आउट कर मुंबई को दूसरा झटका दिया. ग्रीन चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. मुंबई इंडियंस 4 ओवर में 17 ओवर में 2 विकेट गंवा चुकी है.
आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर एंड अपडेट: मुंबई इंडियंस को पहला झटका इशान किशन के रूप में लगा है. इशान को मोहम्मद सिराज ने हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया.
आरसीबी को रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. दोनों चोट की वजह से आईपीएल के कुछ शुरुआती मैचों से बाहर हैं. आरसीबी को श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा का भी इंतजार करना होगा. आरसीबी ने अपने घरेलू मैदान पर 82 मैच खेले हैं जिनमें से उसे 42 मैचों में जीत मिली है वहीं 40 में हार झेलनी पड़ी है. मुंबई की बात करें तो उसने चिन्नास्वामी में 10 मैच खेले हैं जिनमें से उसे 7 में जीत मिली है. हमेशा की तरह यहां की विकेट सपाट है और खूब रन बरसने वाले हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, अकाशदीप, रीक टॉपली, मोहम्मद सिराज.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, रितिक शौकीन, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वॉड: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अविनाश सिंह, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा , सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भंडागे, राजन कुमार, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल.
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, नेहाल वढेरा, रितिक शोकीन, अर्शद खान, डुआन जेनसन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल, जोफ्रा आर्चर, जैसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मढवाल, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, डेवाल्ड ब्रेविस , तिलक वर्मा, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर.
WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं, विराट कोहली के 5 हजार रन और डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड ध्वस्त
ऑस्ट्रेलिया का बचना मुश्किल! बेरहम बैटर फिफ्टी से ज्यादा ठोकता है सेंचुरी, 186 रन की सबसे बड़ी पारी से मचाई खलबली
Foods For Gut Health: डाइजेशन की समस्या से हो रहे परेशान, रोज खाएं 6 फूड्स, गट हेल्थ बनेगी मजबूत