आरसीबी ने पंजाब को हराया, विराट कोहली की टीम प्लेऑफ में पहुंची
शाहरुख खान हुए रन आउट, पंजाब के हाथ से फिसल रहा मैच
पंजाब किंग्स को लगा 5वां झटका, एडेन मार्कराम भी हुए आउट
चहल ने 4 गेंदों में झटके 2 विकेट, पंजाब किंग्स मुश्किल में फंसा
पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, मयंक अग्रवाल हुए आउट
चहल ने पंजाब किेंग्स को दिया दूसरा झटका, निकोलस पूरन हुए आउट
मयंक का धमाकेदार पचासा, मुश्किल में विराट की टीम आरसीबी
नई दिल्ली. आईपीएल के 48वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने करीबी मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रनों से शिकस्त दी. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी. पंजाब की ओर से मयंग अग्रवाल ने 57 और केएल राहुल ने 39 रनों का पारी खेली. इनके अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. बैंगलोर की तरफ से युजवेंद्र चहल ने तीन विकेट लिए. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 40, विराट कोहली ने 25 और एबी डिविलियर्स ने 23 रन बनाए. पंजाब की ओर मोइजेज हेनरिक्स ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर तीन विकेट झटके. मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में तीन विकेट झटके.