Royal London One Day Cup 2022: चेतेश्वर पुजारा ने एक और बड़ी पारी खेली. (Sussex Twitter)
लंदन. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में चल रहे हैं. टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया. ससेक्स (Sussex) की ओर से खेलते हुए उन्होंने काउंटी क्रिकेट के 8 मैच में 5 शतक जड़े. इस दौरान 231 रन की बड़ी पारी भी खेली. अब लिस्ट-ए टूर्नामेंट में भी (Royal London One Day Cup 2022) उनका बल्ला रन उगल रहा था. वे अब तक 5 मैचों में 2 शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं. यानी इस दौरान उन्होंने कुल 13 मैच में 7 शतक लगाए हैं. औसत 100 से ऊपर का रहा है. उन्होंने मुकाबले के दौरान विरोधी टीम के हर गेंदबाज की जमकर कूटाई की है.
34 साल के चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया की ओर से सिर्फ 5 वनडे खेले हैं. उन्हें अंतिम बार मौका 8 साल पहले 2014 में मिला था. वहीं वे अब तक भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल का मुकाबला नहीं खेल सके हैं. वे टेस्ट विशेषज्ञ कहे जाते हैं और 96 टेस्ट में 6792 रन बनाए हैं. 18 शतक और 33 अर्धशतक लगाया है. लेकिन रॉयल वनडे कप के एक मैच में उन्होंने ना सिर्फ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, बल्कि विरोधी टीम उनके स्काेर के बराबर भी रन नहीं बना सकी.
बाउंड्री से शतक किया पूरा
ससेक्स के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने सरे के खिलाफ 131 गेंद पर 174 रन बनाए. यह उनका लिस्ट-ए क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. स्ट्राइक रेट 133 का रहा. इस दौरान उन्होंने 20 चौके और 5 छक्के जड़े. यानी 110 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 378 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में सरे की टीम 31.4 ओवर में 162 रन बनाकर सिमट गई. यानी वह पुजारा के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी.
एमएस धोनी के गोलकीपर से विकेटकीपर बनने की कहानी, एक कोच ने बदल दिया वर्ल्ड क्रिकेट का इतिहास
बतौर एशियाई क्रिकेटर बेस्ट प्रदर्शन
इंग्लैंड में घरेलू वनडे क्रिकेट की बात करें, तो चेतेश्वर पुजारा सबसे बड़ी पारी खेलने वाले एशियाई क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास का रिकॉर्ड तोड़ा. संगकारा ने 2015 में सरे की ओर से खेलते हुए 166 जबकि अब्बास ने 1984 में ग्लूस्टरशायर की ओर से खेलते हुए 158 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. पुजारा अब तक 5 पारियों में 92 की औसत से 367 रन बना चुके हैं. इससे पहले काउंटी में उन्होंने 8 मैच में 109 की औसत से 1094 रन बनाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cheteshwar Pujara, County cricket, England, Sussex, Team india
'कहानी' से 'पीपली लाइव' तक 6 बॉलीवुड फिल्में, 10 करोड़ से कम के बजट में बनीं, कर डाली बंपर कमाई
हार्दिक पंड्या ने धोनी के मैदान पर मचाया कोहराम, 15 गेंद पर झटके 3 विकेट, खूंखार बैटर के उड़ाए स्टंप
डेब्यू रहा हिट, शादी कर अचानक गायब हुई 'मेरे यार की शादी है' की एक्ट्रेस, योगिनी बन संभालती हैं करोड़ों का बिजनेस