ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में खेली शतकीय पारी. (Screengrab)
नई दिल्ली. युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का बल्ला इनदिनों जमकर रन उगल रहा है. महाराष्ट्र के कप्तान ने सौराष्ट्र (Maharashtra vs Suarashtra) के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के फाइनल में शानदार शतक लगाया. गायकवाड़ का मौजूदा टूर्नामेंट में यह चौथा शतक है. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में डबल सेंचुरी जड़ी थी जबकि सेमीफाइनल में उनके बल्ले से शतक निकला था.
आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai SuperKings) की ओर से खेलने वाले ऋतुराज विजय हजारे ट्रॉफी में टीम की मोर्चे से अगुवाई करते हुए नजर आ रहे हैं. रन आउट होने से पहले उन्होंने फाइनल में 131 गेंदों पर 108 रन बनाए. 25 साल के इस उदीयमान खिलाड़ी ने मौजूदा टूर्नामेंट के 5 मैचों में 220.00 की औसत से कुल 660 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 220 रन रहा.
Ruturaj Gaikwad has 15 hundreds & 16 fifties from just 71 innings in List A format.pic.twitter.com/HzCLC8tsl7
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 2, 2022
ऋतुराज गायकवाड़ के नाम बड़ा रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में ऋतुराज टॉप पर पहुंच गए हैं.ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीशन हैं जिन्होंने इस सीजन 8 मैचों में कुल 830 रन बनाए. जगदीशन ने 5 शतक जड़े.
महाराष्ट्र ने सौराष्ट्र को दिया 249 रन का लक्ष्य
मैच की बात करें तो, ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के दम पर महाराष्ट्र ने सौराष्ट्र की ओर से पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए . ऋतुराज ने अपनी शतकीय पारी में 131 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के लगाए. अजीम काजी ने 37 रन का योगदा दिया वहीं सत्यजीत ने 27 रन की पारी खेली. सौराष्ट्र की ओर से चिराग जानी ने हैट्रिक सहित सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जयदेव उनादकट ने एक विकेट लिया.
इससे पहले ऋतुराज ने क्वार्टर फाइनल में 159 गेंदों पर नाबाद 220 रन की पारी खेली थी जबकि सेमीफाइनल में 126 गेंदों पर 168 रन बटोरे थे. इस उदीयमान बल्लेबाज ने लिस्ट क्रिकेट की 71 पारियों में कुल 15 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaydev unadkat, Ruturaj gaikwad, Vijay hazare, Vijay hazare trophy
एक समय 85 किलो कर लिया था वजन; अब ग्लैमरस लुक से मचा रहीं गदर, कैसे बन गया भूमि पेडनेकर का हर फोटो खास
किन्नौर में Snowfall: रिकॉन्गपिओ-कल्पा में 3 फीट बर्फबारी, छितकुल में 4 फीट ताजा हिमपात
खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं जया किशोरी, इनकी सादगी के सब हैं कायल; मनमोहक मुस्कान के क्या कहने!