नई दिल्ली. धोनी (MS Dhoni) टीम इंडिया में कब वापसी करेंगे? क्या धोनी का करियर खत्म हो चुका है? क्या धोनी की वापसी के लिए आईपीएल का आयोजन जरूरी है? ये ऐसे सवाल हैं जो हर भारतीय फैन के जहन में हैं. कई लोगों का मानना है कि टीम इंडिया धोनी से आगे बढ़ चुकी है, लेकिन तेज गेंदबाज श्रीसंत ऐसा नहीं मानते. श्रीसंत का कहना है कि धोनी आज भी फिट हैं और वो अगले 3-4 सालों तक क्रिकेट खेल सकते हैं.
सचिन 40 तक खेले, धोनी क्यों नहीं खेल सकते?
श्रीसंत (S Sreesanth) ने हेलो ऐप से बातचीत में धोनी पर बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा, 'धोनी की फिटनेस जबर्दस्त है. धोनी तो पहले से ज्यादा अच्छा लग रहे हैं. अभी ऋषभ पंत, संजू सैमसन हैं लेकिन धोनी जैसा कोई नहीं है. इशान किशन जरूर अच्छा विकेटकीपर है. श्रीसंत ने आगे कहा, 'धोनी एक डॉन हैं और उन्हें पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.'
बोलकर छक्के मारते हैं धोनी
श्रीसंत (S Sreesanth) ने बताया कि एमएस धोनी पाकिस्तान के खिलाफ बोलकर छक्के मारते थे. श्रीसंत ने कहा, 'धोनी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले मुझसे पूछते थे कि बता आज किस गेंदबाज पर छक्का लगाऊं. मैंने उन्हें कहा कि मोहम्मद आसिफ पर लगाओ. धोनी ने उन्हें बहुत लंबा छक्का मारा था. धोनी बोलकर छक्के लगाते थे. आईपीएल में तो उमेश यादव कभी धोनी के छक्के नहीं भूल सकते.'
धोनी को वापसी के लिए मैच की जरूरत नहीं
श्रीसंत (S Sreesanth) ने कहा कि धोनी को वापसी के लिए किसी मैच की जरूरत नहीं है. श्रीसंत ने कहा, '.धोनी को वापसी के लिए आईपीएल की जरूरत नहीं. जिस दिन वो ब्लू जर्सी पहनेंगे, वो तैयार रहेंगे. वो आर्मी में हैं. जिस दिन वो आर्मी की ड्रेस पहनते हैं, वो एक पेशेवर फौजी बन जाते हैं. ठीक वैसे ही धोनी को बस टीम इंडिया की नीली जर्सी पहनने की जरूरत है. धोनी हमेशा तैयार हैं, उन्हें प्रैक्टिस की जरूरत नहीं. वो 38 साल के हैं और फिट हैं. जब सचिन और द्रविड़ 40 साल तक खेले तो धोनी भी खेल सकते हैं. मुझे लगता है कि धोनी 42 साल तक खेल सकते हैं. माही मार रहा है बार-बार देखने को मिलेगा तो बहुत अच्छा होगा.'
डिविलियर्स को होती थी श्रीसंत के सामने मुश्किल
एस श्रीसंत ने बताया कि जिन एबी डिविलियर्स से दूसरे गेंदबाजों को डर लगता है, उन्होंने उसी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को खूब आउट किया है. श्रीसंत ने कहा, 'डिविलियर्स मुझपर बैन लगने के बाद ही मिस्टर 360 डिग्री बने हैं. डिविलियर्स को मैंने कई बार आउट किया. टेस्ट में तो 6-7 बार उनका विकेट लिया. वर्ल्ड कप में तो डिविलियर्स मेरी गेंद पर दो बार आउट हुए. पहली गेंद पर उन्हें अंपायर ने LBW नहीं दिया लेकिन अगली गेंद पर वो फिर LBW हो गए.'
undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ms dhoni, S Sreesanth, Sachin tendulkar
FIRST PUBLISHED : May 28, 2020, 21:32 IST