होम /न्यूज /खेल /जहां पड़ा थप्‍पड़, लगा 10 साल का बैन, वहीं अब जमकर कमाई करेगा टीम इंडिया का ‘डांसर’

जहां पड़ा थप्‍पड़, लगा 10 साल का बैन, वहीं अब जमकर कमाई करेगा टीम इंडिया का ‘डांसर’

IPL 2023 में एस श्रीसंत नई भूमिका में नजर आएंगे. (Bcci)

IPL 2023 में एस श्रीसंत नई भूमिका में नजर आएंगे. (Bcci)

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी और मशहूर लीग है. इसका विवादों से भी गहरा नाता रहा है. आईपीएल 20 ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

एस श्रीसंत की 10 साल बाद होगी आईपीएल में वापसी
लीग में नई भूमिका में नजर आएगा पूर्व तेज गेंदबाज

नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें एडिशन की शुरुआत होने में चंद दिन ही बचे हैं. 31 मार्च को मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस सीजन का पहला मैच खेला जाएगा. टीमों की तैयारियों के बीच स्टार स्पोर्ट्स ने अपने कॉमेंट्री पैनल का भी ऐलान कर दिया है. इसमें टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का नाम भी शामिल है. आईपीएल में ही श्रीसंत को थप्‍पड़ खाने के साथ ही बैन झेलना पड़ा था. वह 10 साल बाद अलग भूमिका में इस लीग में वापसी कर रहे हैं.

आईपीएल के पहले ही सीजन (2008) में एक बड़ा विवाद हुआ था. मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज एस श्रीसंत को मैदान पर ही तमाचा जड़ दिया था. श्रीसंत को मैदान पर रोते हुए देखा गया था. इस घटना के बाद हरभजन को उस सीजन के बाकी मैचों में बैन कर दिया गया था.

स्पॉट फिक्सिंग में हुए अरेस्‍ट
श्रीसंत को आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, तब वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्‍सा थे. राजस्थान के ही अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण भी इस मामले में फंसे थे. बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आजीवन बैन लगा दिया था. लंबी सुनवाई के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने श्रीसंत को आरोपों से बरी कर दिया था. इसके बाद बीसीसीआई ने भी श्रीसंत के बैन को घटाकर 7 साल कर दिया. प्रतिबंध हटने के बाद तेज गेंदबाज ने केरल की ओर से घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी. श्रीसंत अपने डांस के लिए भी मशहूर हैं.

एमएस धोनी को मिला अफ्रीकी पावर, CSK में आया खूंखार तेज बॉलर, टीम को बना चुका है चैंपियन

दामाद ने दिलाया खिताब… ससुर क्या टीम को बना पाएंगे चैंपियन, एशिया लॉयंस और वर्ल्ड जॉयंट्स में महामुकाबला

यूसुफ पठान और मुरली विजय भी करेंगे ‘डेब्‍यू’
कमेंट्री पैनल में पूर्व विस्फोटक बैटर यूसुफ पठान का नाम भी शामिल है. इरफान और यूसुफ पठान एक साथ कमेंट्री करते नजर आएंगे. पूर्व ओपनर मुरली विजय और मिताली राज भी कमेंटेटर की भूमिका में दिखाई देंगे. हिंदी कमेंटेटर की लिस्‍ट में सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, दीपदास गुप्ता, हरभजन सिंह और संजय मांजरेकर का नाम भी शामिल है.

Tags: Harbhajan singh, IPL, S Sreesanth, Yusuf pathan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें