SL vs SA: सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने 118 रनों की पारी खेली. (फोटो-AFP)
नई दिल्ली. श्रीलंका ने गुरुवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका (Sri Lanka vs South Africa) को करीबी मुकाबले में 14 रनों से शिकस्त दी. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 300 रनों का स्कोर बनाया. मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) ने 118 रनों की पारी खेली. उनके अलावा चरित असालांका ने 72 और धनंजय डि सिल्वा ने 44 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम छह विकेट के नुकसान पर 286 रन ही बना सकी.
दक्षिण अफ्रीका को जानेमन मलान और एडेन मार्करम ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े. मलान 23 रन के निजी स्कोर पर वनिन्दु हसरंगा का शिकार बने. इसके बाद कप्तान टेम्बा बवुमा और एडेन मार्करम ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की. मेहमान टीम का दूसरा विकेट 166 रन पर गिरा और मार्करम सिर्फ 4 रनों से शतक से चूक गए. मार्करम ने 90 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 96 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रासी वेन डेर डुसेन ने 59, कप्तान टेम्बा बवुमा ने 38 और हेनरिक क्लासेन ने 36 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से अकिला धनंजय ने 65 रन देकर 2 विकेट लिए.
इससे पहले श्रीलंका के युवा बल्लेबाज मिनोद भानुका (27) और अविष्का फर्नांडो ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े. फर्नांडो ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ा. इस बल्लेबाज ने 115 गेंदों में 10 चौके और दो छक्के की मदद से 118 रन बनाए. फर्नांडो ने तीसरे विकेट के लिए डि सिल्वा के साथ 79 और चौथे विकेट के लिए असालंका के साथ 97 रनों की साझेदारी की.
यह भी पढ़ें:
HBD मोहम्मद शमी : डेब्यू टेस्ट में ही झटके 9 विकेट, पार्टनरशिप में भी दर्ज है रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर दो विकेट लिए. वहीं रबाडा ने 9 ओवर में 66 रन देकर दो विकेट लेने में सफल रहे. तबरेज शम्सी और एडेन मार्करम को 1-1 विकेट मिला.
.
Tags: Avishka Fernando, Cricket news, South Africa vs Sri Lanka, Sri lanka
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष