होम /न्यूज /खेल /क्रिकेट के भगवान के हाथों वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों का कब और कहां होगा सम्मान? यहां जानिए पूरी डिटेल

क्रिकेट के भगवान के हाथों वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों का कब और कहां होगा सम्मान? यहां जानिए पूरी डिटेल

भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बुधवार को अहमदाबाद पहुंचेगी. (Indiancricketteam/instagram)

भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बुधवार को अहमदाबाद पहुंचेगी. (Indiancricketteam/instagram)

भारत ने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. भारत की महि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों से मिलेंगे
शेफाली की कप्तानी में भारत ने जीता विश्व खिताब

नई दिल्ली. क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप (ICC U-19 Women’s T20 World Cup) जीतने वाली भारतीय टीम को सम्मानित करेंगे. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को बुधवार (1 जनवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हौसला बढ़ाते हुए नजर आएंगे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘बेहद खुशी के साथ मैं यह साझा कर रहा हूं कि भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई के पदाधिकारी भारत की विजेता अंडर-19 टीम को एक फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े छह बजे सम्मानित करेंगे. युवा क्रिकेटरों ने भारत को गौरवांवित किया है और हम उनकी उपलब्धियों को सम्मान देंगे.’

यह भी पढ़ें:BCCI एक्शन मोड में… इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर पर गिरी गाज.. हार्दिक पंड्या ने विकेट को लेकर दिया था बड़ा बयान

IND vs NZ 3rd T20: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा निर्णायक टी20 मैच… रिकॉर्ड देखकर मिचेल सैंटनर के छूट जाएंगे पसीने

भारत की अंडर-19 महिला टीम बुधवार को अहमदाबाद जाएगी
शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पहले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीता. महिला क्रिकेट में यह भारत का पहला आईसीसी खिताब है. विजेता टीम दक्षिण अफ्रीका से मंगलवार को यानी आज मुंबई पहुंचेगी और फिर सम्मान समारोह के लिए बुधवार को अहमदाबाद जाएगी. सम्मान समारोह का आयोजन भारत और न्यूजीलैंड की पुरुष टीमों के बीच तीसरे और निर्णायक टी20 इंटरनेशनल मैच के इतर किया जाएगा.

बीसीसीआई ने खोला खजाना
बीसीसीआई ने भारतीय टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद 5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी. बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा था कि टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है.

Tags: Sachin tendulkar, Shafali verma, Women cricket

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें