भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी20 से पहले भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित किया जाएगा. (Instagram.bcci women twitter)
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज यानी बुधवार को सीरीज का निर्णायक टी20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 Women T20 World Cup) जीतने वाली देश की बेटियों को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा. इस दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद रहेंगे. भारत ने हाल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया. शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतकर इतिहास कायम किया है.
भारतीय टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने सोशल मीडिया के जरिए 5 करोड़ के इनाम की घोषणा की थी. बीसीसीआई सचिव ने साथ ही पूरी टीम को 1 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आने का निमंत्रण दिया था. वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है. भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20 मैच यही पर खेला जाएगा. महिला टीम को बीसीसआई और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) शाम 6:30 बजे सम्मानित करेंगे.
अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे
जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘ मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई के अधिकारी एक फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 6:30 बजे वर्ल्ड चैंपियन अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित करेंगे. युवा खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया है. हम उनकी उपलब्धियों का सम्मान करेंगे.’
भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर जीता खिताब
भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की. भारत की महिला क्रिकेट में यह किसी भी स्तर पर पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी है. यह सम्मान समारोह भारत और न्यूजीलैंड मैच से इतर किया जाएगा. अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में शेफाली वर्मा सहित श्वेता सेहरावत, अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा आदि खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी.
.
Tags: BCCI, Indian women cricketer, Sachin tendulkar, Shafali verma, Women cricket
आपके बाल भी हो रहे हैं समय से पहले सफेद, 6 नेचुरल तरीकों का करें इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में मिलेगी राहत
90s की सुपरहिट एक्ट्रेस थीं आयशा जुल्का, लेकिन कर बैठीं 1 बड़ी गलती... और फिर अच्छा खासा करियर हो गया तबाह
जब लोगों ने की सारा अली खान की जमकर खिंचाई, इन 5 फिल्मों में नहीं रास आई एक्टिंग, बोले- ओवरएक्टिंग की दुकान...