सचिन तेंदुलकर को वायुसेना में ग्रुप कैप्टन की मानक रैंक दी गई है
गाजियाबाद. भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सोमवार को एयरफोर्स डे (Airforce Day) के मौके पर उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरफोर्स बेस पहुंचे. सचिन तेंदुलकर को साल 2010 में एयरफोर्स (Indian Airforce) में ग्रुप कैप्टन की मानक रैंक दी गई थी. इसी कारण वह समय-समय पर एयरफोर्स के खास मौकों पर कार्यक्रमों में शामिल होते दिखते हैं. सोमवार को हिंडन (Hindon) में हुए इस कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक खास परेड देखी जिसे देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए, उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर अपने फैंस को बताया.
सचिन ने ट्विटर पर कार्यक्रम में हुए एयर शो का वीडियो शेयर किया और लिखा, 'भारतीय वायुसेना की 87वीं वर्षगांठ पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान (Abhinandan Varthman) मिग21 बाइसन की परेड को लीड करते हुए. उनकी हिम्मत हम सभी के लिए प्रेरणा है. आज उन्हें परेड लीड करते देख मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे. '
Wing Commander #AbhinandanVarthaman leading the flying parade in the MiG-21 Bison at the 87th Anniversary of the @IAF_MCC!
His spirit and courage is an inspiration to all of us. Had goosebumps seeing him lead the parade today.#AFDay19 pic.twitter.com/FZOU0CHueS
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 8, 2019
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Abhinandan, Indian Airforce, Sachin tendulkar, Sports news