होम /न्यूज /खेल /VIDEO: गांव की छोरी के एक के बाद एक सिक्स देख इंप्रेस हुए क्रिकेट के 'भगवान', फैन्स बोले- फीमेल SKY

VIDEO: गांव की छोरी के एक के बाद एक सिक्स देख इंप्रेस हुए क्रिकेट के 'भगवान', फैन्स बोले- फीमेल SKY

सचिन तेंदुलकर ने एक लड़की की बैटिंग वीडियो को शेयर किया है (Sachin Tendulkar/Twitter)

सचिन तेंदुलकर ने एक लड़की की बैटिंग वीडियो को शेयर किया है (Sachin Tendulkar/Twitter)

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में एक लड़की के एक के बाद एक छक्के मारने का वीडियो शेयर किया था. सचिन इस लड़की की बैटिंग स्किल् ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक दिन 13 फरवरी 2022 को हुआ, जब पहली बार महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए पहली नीलामी बड़ी सफलता के साथ हुई. इसने देश में महिला क्रिकेट के लिए एक तरह की क्रांति ला दी है. नीलामी के एक दिन बाद इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिखाया गया है कि महिला क्रिकेट देश में कितनी दूर तक पहुंच चुका है. यहां तक ​​कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी यह वीडियो इतना पसंद आया की, वह इसे शेयर करने से रोक नहीं सके.

इस वीडियो में दिखाया गया है कि गांव की एक लड़की कुछ लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रही है. इस वीडियो में लड़की को चारों तरफ शॉट खेलते हुए देखा जा सकता है. वह लड़कों की जमकर धुनाई कर रही हैं. वह गेंद को सीमा पार भेज रही हैं. उनके एक शॉट ने सचिन तेंदुलकर को भी हैरान कर दिया.

युवराज सिंह की मां शबनम को छोड़ा, योगराज सिंह ने एक्ट्रेस से की शादी, युवी के अलावा हैं और 3 बच्चे

बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी, बताया- विराट कोहली के खराब समय में क्यों किया मैसेज

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस लड़की का वीडियो साझा किया है. सचिन इस लड़की के शॉट्स की रेंज से काफी प्रभावित हैं. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, “कल ही तो नीलामी हुआ.. और आज मैच भी शुरू? क्या बात है. आपकी बैटिंग एन्ज्वॉय कर रहा हूं.”

सचिन तेंदुलकर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को फैन्स का काफी रिस्पॉन्स मिल रहा है. कई सारे फैन्स इस लड़की की बैटिंग और सूर्यकुमार यादव के बैटिंग स्टाइल में समानता ढूंढ रहे हैं. एक फैन्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि वह सूर्यकुमार यादव के फीमेल वर्जन की तरह दिख रही हैं.

Tags: Most viral video, Sachin tendulkar, Suryakumar Yadav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें