नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर का आज (शुक्रवार, 24 अप्रैल) 47वां जन्मदिन है. हालांकि, वे कोरोना संकट (
Covid-19) के कारण अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं. फिर भी उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं. हर कोई अपने अंदाज में सचिन को शुभकामनाएं भेज रहा है. लोग सोशल मीडिया पर सचिन के वीडियो, फोटो, रिकॉर्ड या कोई किस्सा शेयर कर रहे हैं. हम भी आपके लिए एक ऐसा किस्सा लेकर आए हैं, जो कुछ क्रिकेटप्रेमी ही जानते होंगे. किस्सा है सचिन के फास्ट फूड प्रेम का.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के प्रशंसक जानते हैं कि सचिन को बड़ा पाव खूब पसंद है. एक बार यही बड़ा पाव व अन्य फास्ट फूड खाना सचिन के लिए बड़ा संकट लेकर आया. संकट ऐसा कि जब वे स्टेशन पर पहुंचे तो उनकी जेब में बस का किराया ही नहीं था. वजह जो पैसे उन्हें मिले थे वे फास्ट फूड खाने में खर्च कर दिए थे.
सचिन तेंदुलकर ने अपना यह किस्सा ऑटोबायग्राफी ‘प्लेइंग इट माय वे’ (Playing It My Way) में बताया है. सचिन जब 12 साल के थे, तब वे मुंबई की ओर से अंडर-15 मैच खेलने के लिए पुणे गए. साल था 1985. सचिन बताते हैं, ‘मैं 95 रुपए लेकर पुणे गया था. कुछ पैसे यात्रा भत्ता के रूप में मिलने वाले थे, जो एक हफ्ते चलने वाली थी. मैं इस दौरे में एक ही मैच खेला और उसमें भी रन आउट हो गया. अगले कुछ दिन बारिश हुई और मुझे दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला. मुझे अंडर-15 वेस्टजोन की टीम में भी नहीं चुना गया.’
सचिन को टीम में ना चुने जाने का दुख तो था, लेकिन यह दुख और बढ़ गया. वे बताते हैं, ‘मेरा दुख इस बात से और बढ़ गया था कि मेरे पैसे खत्म हो गए थे. मैंने सारे पैसे नाश्ते और फास्ट फूड में उड़ा दिए थे. जब मैं दादर स्टेशन पहुंचा, तो मेरे पास घर लौटने के लिए बस का किराया भी नहीं था. मुझे दो बड़े बैग उठाकर शिवाजी पार्क में अंकल के घर जाना पड़ा. मैं पूरे रास्ते रोता रहा. आंटी ने मुझे दुखी देखा तो वजह पूछी, लेकिन मैंने उन्हें ज्यादा कुछ नहीं बताया. मैंने बस इतना कह दिया कि मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है.’
क्रिकेट प्रेमी जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर के नाम इस खेल के सैकड़ों रिकॉर्ड हैं. इनमें 100 इंटरनेशनल, 49 वनडे और 51 टेस्ट शतक शामिल हैं. वे 200 टेस्ट मैच खेलने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं. सबसे अधिक 463 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. उन्होंने एक टी20 मैच भी खेला है. इस तरह सचिन के नाम 664 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इन मैचों में 34,367 रन बनाए हैं. दुनिया का कोई और क्रिकेटर 30 हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सका है.
यह भी पढ़ें:
अखबार में नाम छापने के लिए सचिन के स्कोर में जोड़े गए थे एक्स्ट्रा रन, पूरा किस्सा...
विराट कोहली को 5 बार आउट कर चुका है युवा पेसर, फिर भी उनको ही मानता है बेस्टundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, COVID 19, Cricket news, Happy B'day Sachin, Playing It My Way, Sachin tendulkar, Sachin Tendulkar B’Day, Sports news
FIRST PUBLISHED : April 24, 2020, 00:01 IST