13 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर पाकिस्तान टीम के लिए खेल चुके हैं सचिन तेंदुलकर (PIC: AFP)
नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर ने 1989 में इमरान खान की पाकिस्तान के खिलाफ 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक खिलाड़ी के रूप में जब उन्होंने पहली बार इंटरनेशल मैच खेला तो वह पाकिस्तान के लिए खेले थे. तारीख थी- 20 जनवरी, 1987. यह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया की स्वर्ण जयंती का मौका था. भारतीयों और पाकिस्तान के बीच एक प्रदर्शनी मैच था. यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था. यह 40 ओवर का मैच था और इस मैच में सचिन तेंदुलकर भी खेले थे. तेंदुलकर इस मैच में पाकिस्तान के लिए खेले थे और उनकी उम्र थी- महज 13 साल.
सचिन तेंदुलकर के अपनी ऑटो बायोग्राफी ‘प्लेइंग इट माय वे’ में इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने लिखा है कि भारत के लिए 1989 में डेब्यू करने से पहले वह 1987 में पाकिस्तान की तरफ से खेले थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए एक मैच में भारत के खिलाफ फील्डिंग की थी. उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि पकिस्तान के तत्कालीन कप्तान इमरान खान को याद है या नहीं कि उन्होंने मुझे मैदान पर फील्डिंग के लिए लगाया था.
सचिन तेंदुलकर का बल्ला लेकर पाकिस्तानी दिग्गज ने खेली थी तूफानी पारी, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
सीनियर से इश्क कर बैठा क्रिकेटर, घुटने पर बैठ टेनिस प्लेयर को किया प्रपोज, फिर दो बार की शादी
मास्टर ब्लास्टर ने आगे बताया कि पाकिस्तान के क्रिकेटर जावेद मियांदाद और अब्दुल कादिर लंच ब्रेक के दौरान मैदान से बाहर चले गए थे. स्टैंडबाय फील्डर के रूप में सचिन तेंदुलकर को मेहमान टीम के लिए फील्डिंग करने के लिए कहा गया. तेंदुलकर ने यह भी उल्लेख किया कि कैसे उन्होंने मैच में कपिल देव को लगभग कैच आउट कर दिया था, लेकिन काफी दूर तक दौड़ने के बावजूद गेंद तक नहीं पहुंच सके थे. उन्होंने समझाया कि अगर उन्हें लॉन्ग-ऑन के बजाय मिड-ऑन पर रखा गया होता, तो वे पाकिस्तान के लिए उस विकेट को लेने में मदद कर सकते थे.
सचिन तेंदुलकर ने इस मैच में पाकिस्तान के लिए तकरीबन 25 मिनट तक फील्डिंग की थी. फील्डिंग के दौरान तेंदुलकर को बाउंड्री पर रखा गया था और सिर के ऊपर से गुजरने वाली बड़ी हिट को पकड़ने में सक्षम नहीं होने पर निराश थे. बता दें कि इस मैच में भारत की कप्तानी रवि शास्त्री ने की थी. पाकिस्तान के 189 रनों का पीछा करते हुए भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 80 रन बनाए थे. रोजर बिन्नी ने 63 रनों की पारी खेली थी.
.
Tags: Imran khan, India Vs Pakistan, Kapil dev, Sachin tendulkar
गर्मी के मौसम में स्किन को रखना है फ्रेश एंड ग्लोइंग, 5 मामूली सी चीजों का करें इस्तेमाल, मिनटों में मालूम होगा फर्क
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का असर? लड़की ने सनातन धर्म में की वापसी, विधि-विधान के साथ हिन्दू लड़के से रचाई शादी-PHOTOS
PHOTOS: भीषण आंधी-तूफान ने उज्जैन में बरपाया कहर, महाकाल लोक की मूर्तियां गिरीं, दो लोगों की मौत