नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर (Sachin Temdulkar) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की ओपनिंग जोड़ी ने कई साल वनडे क्रिकेट पर राज किया. दोनों ने मिलकर दुनियाभर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी ने एक ट्वीट के जरिए इस दिग्गज ओपनिंग जोड़ी को सलाम किया. आईसीसी ने गांगुली और सचिन के आंकड़े ट्वीट किये और ये बताया कि ये वनडे में सफलतम जोड़ी है जिसके आसपास अबतक कोई नहीं पहुंच सका है.
आईसीसी ने किया सचिन-गांगुली को सलाम
आईसीसी ने ट्वीट कर लिखा, 'सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर (Sachin Temdulkar) वनडे में, 176 साझेदारी, 8,227 रन, औसत 47.55. अबतक दुनिया की कोई जोड़ी वनडे में 6000 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है.'

सचिन को आई दादा की याद
सचिन को आई गांगुली की याद
आईसीसी के का ये ट्वीट सचिन (Sachin Temdulkar) को भाया और उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'पुरानी यादें ताजा हो गई दादी. आपको क्या लगता है कि 30 गज के बाहर सिर्फ चार फील्डर रखने और 2 नई गेंदों के साथ हम कितने रन और बनाते?' सचिन यहां ये कहना चाहते थे कि अगर मौजूदा नियमों के मुताबिक वो गांगुली के साथ बल्लेबाजी करते तो इस साझेदारी के रन 8,227 से भी ज्यादा होते. बता दें सचिन तेंदुलकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को प्यार से दादी कहते थे. जबकि दुनिया उन्हें दादा के नाम से पुकारती है.
गांगुली ने दिया सचिन को जवाब
गांगुली ने सचिन (Sachin Temdulkar) के सवाल का जवाब दिया और कहा कि अगर आज के नियम के मुताबिक वो दोनों साथ में खेलते तो कम से कम 4 हजार रन और बनाते. गांगुली ने ट्वीट कर लिखा, '4000 रन और बनाते. 2 नई गेंद. वाह, ऐसा लग रहा है जैसे पहले ही ओवर में कवर ड्राइव से चौका लगा हो. अगले 50 ओवर तक यही होता.'

सौरव गांगुली ने दिया सचिन को जवाब
गांगुली और सचिन की साझेदारी के रिकॉर्ड
बता दें सचिन और गांगुली (Sourav Ganguly) ने बतौर ओपनर भी सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी की है. 1996 से 2007 तक साथ में ओपनिंग करने वाले सचिन और गांगुली ने 136 पारियों में साथ ओपनिंग की और दोनों ने 49.32 के औसत से 6609 रन बनाए. इस दौरान उनकी सबसे बड़ी साझेदारी 258 रही. इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 21 बार शतकीय साझेदारी हुई, वहीं 23 बार दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की. फिलहाल भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी उनके ओपनिंग रिकॉर्ड के करीब है. इन दोनों ने वनडे में ओपनिंग साझेदारी में 4802 रन जोड़ लिये हैं.
विदेशी खिलाड़ियों के बिना आईपीएल नहीं खेलेगी धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स
इरफान पठान का खुलासा-धोनी ने आउट होने के बाद फेंका बैट और चले गए मैदान से बाहरब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: ICC, Sachin tendulkar, Sourav Ganguly
FIRST PUBLISHED : May 12, 2020, 18:38 IST