सचिन तेंदुलकर.
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की गिनती दुनिया के महानतम क्रिकेटर्स में होती हैं. टेस्ट व वनडे क्रिकेट में उनसे ज्यादा रन किसी ने नहीं बनाए हैं, लेकिन अपने शुरुआती करियर में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. इसी बारे में उन्होंने अब खुलासा करते हुए बताया कि सलामी बल्लेबाज (Opening Batsman) के रूप में मौका देने के लिए उन्हें मिन्नतें करनी पड़ी थी. करियर के शुरुआत में सचिन को मिडिल ऑर्डर (Middle Order) में खिलाया गया था, लेकिन उन्हें यहां पर ज्यादा कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद सितंबर 1994 में उन्होंने पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की थी और शतक लगाया था.
'ओपनिंग के लिए उन्हें गिड़गिड़ाना पड़ा'
एक चैट शो में सचिन ने ओपनिंग में शुरुआत करने के बारे में मजेदार किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि किस तरह ओपनिंग के लिए उन्हें गिड़गिड़ाना पड़ा. सचिन ने कहा, '1994 में जब मैंने भारत के लिए बल्लेबाजी शुरू की थी तब सभी टीमों की रणनीति विकेट बचाना थी. मैंने अलग हटकर सोचने का प्रयास किया. मैंने सोचा कि मैं ऊपर जाकर विपक्षी गेंदबाजों पर हमला करूं. लेकिन मुझे इस मौके लिए गिड़गिड़ाना पड़ा. मैंने कहा यदि मैं नाकाम हो गया दोबारा आपके पास नहीं आऊंगा.'
.
Tags: Cricket news, Indian Cricket Team, Sachin tendulkar, Sports news