भारतीय क्रिकेट के दो बड़े दिग्गज सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को चेताया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत को यह सोच कर मैदान में नहीं उतरना चाहिए कि वह जीत का दावेदार होगा. पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान को कम आंकने का खामियाजा भुगत चुकी है.
गांगुली ने कहा, ‘भारत को सावधान रहना होगा, उन्हें मैच में यह सोच कर नहीं जाना चाहिए कि वे जीत के दावेदार है. मुझे लगता है कि उन्होंने 2017 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसा (पाकिस्तान को कम आंकने की गलती) किया था और पाकिस्तान ने उन्हें हरा दिया था.’ सचिन तेंदुलकर ने भी कहा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान को को हल्के में नहीं लेना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की टीम हमेशा से अप्रत्याशित रही है और वे एक खतरनाक टीम है. ऐसे में भारतीय टीम उन्हें हल्के में नहीं लेगी. भारतीय टीम जो भी कदम उठाएगी उसके लिए पूरी तरह आश्वस्त होना होगा. पूरी योजना और तैयारी के साथ मैच के लिए जाना होगा.’

ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास करती भारतीय टीम.
दोनों दिग्गजों ने माना कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला क्रिकेट मैच से कही अधिक का होता है. गांगुली ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच मुकाबले को लेकर लोगों की भावनाएं चरम पर होती है और काफी रोमांच होता है. ऐसे में रविवार को मैनचेस्टर में होने वाला मुकाबला काफी बड़ा होने वाला है. कप्तान के तौर पर मैं 2003-04 में पहली बार पाकिस्तान गया था. हम पहले वहां कभी नहीं जीते थे लेकिन उस दौरे पर टेस्ट और वनडे दोनों में जीत दर्ज करने में सफल रहे. पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की मेरी यादें भारतीय क्रिकेट का सुनहरा दौर रहा है.’
तेंदुलकर ने भी 2003 दौरे की तैयारियों को याद करते हुए कहा, ‘एक साल पहले (2002) हमने एकदूसरे के खिलाफ खेला था और लोग इस दौरे की चर्चा करने लगे थे. लोग कहते थे कि कुछ भी हो जाए हमें हारना नहीं चाहिए.’
दिग्गज स्पिन अनिल कुंबले ने कहा कि दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ नहीं बहुत कम खेलते है इसलिए इस मुकाबले को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ जाती है. उन्होंने कहा, ‘अगर आपको वर्ल्ड कप जीतना है तो आपको लगातार टीमों को हराना होगा. भारत-पाकिस्तान के मैच हमेशा से सबसे बड़ा मुकाबला होता है. आईसीसी को भी यह पता है, उन्होंने मैच के लिए जैसे ही टिकट की बिक्री शुरू की 15 मिनट के अंदर सारे टिकट बिक गए, भारत- पाकिस्तान के मैच का यह महत्व है.’
INDvPAK: विराट कोहली बोले- दुनिया की किसी भी टीम को हम हरा सकते हैं
INDvsPAK : टॉस की इस ट्रिक से मिलेगी पाकिस्तान के खिलाफ जीत!
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: ICC Cricket World Cup 2019, India National Cricket Team, India pakistan, Pakistan National Cricket Team, Sachin tendulkar, Saurav ganguly
FIRST PUBLISHED : June 15, 2019, 20:14 IST