पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अजमल ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. (एपी)
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व महान स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. अजमल ने साल 2017 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. उनका कहना है कि वह आगे भी खेलना चाहते थे. लेकिन वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन की दखलंदाजी की वजह से नहीं खेल सके थे.
सईद अजमल ने अल्ट्राएज पॉडकास्ट पर कहा,” “जब मैं एक्शन में आया तो मुझे बस एक मैच खिलाया. मुझे इंजी भाई (Inzamam-ul haq) ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करो. मैंने कहा अगर मुझे घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करना है, तो मैं क्यों खेलूं? मेरा भी एक नाम है, प्रतिष्ठा है. क्या मुझे अब प्रूव करना होगा. तो वो बोले हां,आपको करना होगा. उसके बाद तब मैं कराची के लिए खेला”.
पिता ने लगाई डांट तो जड़ दिया शतक… ऐसी है युवा बैटर की कहानी
अजमल ने आगे कहा, “कराची ने कभी भी टी20 प्रतियोगिता नहीं जीती थी. मैंने उस टूर्नामेंट में 20 विकेट लिए थे और हमनें कराची के लिए चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती थी. मैंने इंजी भाई को कॉल की तो उन्होंने कहा कि चेयरमैन साहब नहीं चाहते कि आप खेलें. मैंने कहा ठीक है, मैंने फिर फर्स्ट क्लास में 4-5 मैच खेले, दोबारा टी20 में खेला और उसमें मैं दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी था. फिर मैनें पूछा कि क्या कोई मौका है कि मैं पाकिस्तान के लिए फिर से खेल सकूं? उन्होंने कहा नहीं. फिर मैंने कहा कि मैं रिटायरमेंट ले रहा हूं. आपकी सहायता के लिए धन्यवाद”.
‘विराट के बाद यह युवा सबसे बड़ा बल्लेबाज होगा’, पूर्व दिग्गज की भविष्यवाणी
बता दें कि सईद अजमल पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी करते हुए 67 टेस्ट इनिंग्स, 112 वनडे इनिंग और 63 टी20 इनिंग्स में क्रमशः 178, 184 और 85 विकेट लिए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 500 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. 13 नवंबर 2017 को सईद अजमल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी.
.
Tags: Inzamam ul haq, Pakistan Cricket Board, PCB Chairman, Saeed Ajmal