Impact Player In IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में कई नए नियम लागू किए गए हैं. (AP)
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन से कई नए नियम लागू किए गए हैं. टी20 लीग सीजन के पहले मुकाबले में यह देखने को भी मिला. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से करारी शिकस्त भी दी. मैच में दोनों ही टीमों ने इम्पैक्ट प्लेयर को उतारा, लेकिन गुजरात का खिलाड़ी माही की टीम पर भारी पड़ा और उसने मैच में अहम पारी खेली. सीएसके ने मैच में पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 178 रन बनाए. जवाब में गुजरात ने लक्ष्य को 19.2 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया. टी20 लीग के इतिहास में यह गुजरात की चेन्नई सुपर किंग्स पर लगातार तीसरी जीत है.
गुजरात टाइटंस की फिल्डिंग के दौरान केन विलियम्सन चोटिल हो गए थे. ऐसे में टीम ने बल्लेबाजी के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर 21 साल के खिलाड़ी साईं सुदर्शन को मौका दिया. वे नंबर-3 पर उतरे और 17 गेंद पर 22 रन बनाए. 3 चौका लगाया. इतना ही नहीं सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी की. इस कारण टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत करने में सफल रही.
सीएसके के इम्पैक्ट प्लेयर ने लुटाए रन
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी मैच में इम्पैक्ट प्लेयर को मौका दिया. कप्तान एमएस धोनी ने अंबाती रायुडू की जगह दूसरी पारी में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को टीम में शामिल किया. लेकिन वे मैच में छाप नहीं छोड़ सके और खूब रन लुटाए. देशपांडे ने 3.2 ओवरों में 52 रन दिए और एक विकेट लिया. उनकी इकोनॉमी 15 से अधिक की रही. इससे पहले रायुडू ने बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंद पर 12 रन बनाए थे.
हार्दिक पंड्या को जीत के बाद लगा करारा झटका, प्लेइंग-XI में शामिल दिग्गज खिलाड़ी IPL से बाहर: रिपोर्ट
इम्पैक्ट खिलाड़ी की बात करें, तो हर टीम को प्लेइंग-11 के अलावा अन्य 4 खिलाड़ियों के नाम देने होते हैं. इन 4 में से ही किसी एक खिलाड़ी को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मौका मिलता है. हर पारी के 14वें ओवर से पहले तक ही उन्हें टीम में जगह मिल सकती है. साई सुदर्शन का यह आईपीएल का छठा मैच ही है. पिछले सीजन में भी उन्होंने 5 मुकाबले खेले थे.
.
एंड्रॉयड यूजर्स सावधान! WhatsApp पर इस लिंक को क्लिक करते ही हो जाता है 'खेल'! जान लें बचने का तरीका
5 कारणों से धमाल मचा रही 'मौत और जिंदगी' की कहानी, मलायालम फिल्म '2018' ने बनाया इतिहास, कमा लिए इतने करोड़
18 की उम्र में शादी करना चाहती थीं ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा, पर 40 में मिला सच्चा प्यार, शाहरुख से खास कनेक्शन