भारतीय मैनेजमेंट के फैसले से खफा हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान. (AP)
नई दिल्ली: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. वनडे सीरीज में मेजबान टीम के खिलाफ भारतीय टीम को 1-0 से शिकस्त खानी पड़ी. सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. हालांकि इस मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खराब फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) से ऊपर भेजा गया था. यह बात फैंस के साथ-साथ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट (Salman Butt) को भी समझ नहीं आ रही है.
बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘ऋषभ पंत एक अच्छे खिलाड़ी हैं. वह खुलकर किसी भी मैच को खेलते हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद उनसे की जा रही थी. वो उसे पूरा करने में नाकामयाब रहे. उन्हें और रन बनाने चाहिए थे. लेकिन मुझे एक बात समझ नहीं आ रही कि आप ऋषभ पंत को दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज से उपर कैसे भेज सकते हो.’
Faf Du Plessis BBL: विराट कोहली का साथी अब ऑस्ट्रेलिया में जमाएगा रंग! 4 बार की चैंपियन टीम से जुड़ा
उन्होंने आगे कहा, ‘एक इन फॉर्म खिलाड़ी की जगह आप ऐसे खिलाड़ी को क्यों खिला रहे हो जो खराब फॉर्म से जूझ रहा हो. मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या हो रहा है. यह इन फॉर्म खिलाड़ी के फॉर्म को खराब कर सकता है. मुझे लगता है कि जिस खिलाड़ी के पास फॉर्म है उसे ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलनी चाहिए.’
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 4 दिसंबर से हो रही है. रोहित शर्मा, विराट कोहली ब्रेक के बाद इस सीरीज में वापसी करेंगे. इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को नहीं चुना गया है. वही ऋषभ पंत इस सीरीज का हिस्सा हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Pakistan, Rishabh Pant, Salman butt, Suryakumar Yadav