IPL Auction में दो अलग-अलग भाइयों की जोड़ी पर सभी फ्रेंचाइजी की नजर होगी. (Instagram)
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में अब 5 दिन ही बचे हैं. इस बार खाली स्लॉट 87 हैं. इसमें से 30 ओवरसीज प्लेयर यानी विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. नीलामी में कुल 405 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे. दो करोड़ की सबसे ऊंची बेस प्राइस में कुल 21 खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें एक भी भारतीय नहीं है. इस लिस्ट में बेन स्टोक्स, ट्रेविस हेड, क्रिस लिन, केन विलियम्सन और एंजेलो मैथ्यूज जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं.
इन खिलाड़ियों पर तो ऑक्शन में फ्रेंचाइजी की नजर होगी ही, इनके अलावा अलग-अलग दो भाइयों की जोड़ी को खरीदने में भी टीमें दिलचस्पी जरूर दिखाएंगी. इसमें से एक जोड़ी में शामिल दोनों भाई ऑलराउंडर हैं और गेंद-बल्ले दोनों से धमाल मचाते हैं. वहीं, एक जुड़वां भाइयों की जोड़ी भी है, जो ऑक्शन में हिस्सा लेगी और दिलचस्प बात यह है कि यह दोनों भी ऑलराउंडर हैं. यह चारों खिलाड़ी एक ही देश इंग्लैंड के हैं. ऑक्शन में इनका बेस प्राइस कितना है, क्या पहले किसी टीम से खेलें हैं या नहीं? यह सब जानने से पहले, इनके नाम जान लीजिए. एक है करेन तो दूसरी है ओवर्टन ब्रदर्स की जोड़ी.
दो भाइयों की जोड़ी पर ऑक्शन में रहेगी नजर
अब तो आपको समझ आ गया होगा कि हम किन दो भाइयों की जोड़ियों की बात कर रहे हैं. सैम और टॉम करेन और दूसरी जोड़ी है क्रेग और जेमी ओवर्टन की. यह चारों खिलाड़ी इंग्लैंड के हैं और इस बार आईपीएल ऑक्शन में इन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी के बीच बिडिंग वॉर हो सकती है. इनके बारे में विस्तार से जानने से पहले, आपको इनकी बेस प्राइस बता देते हैं.
क्रेग और जेमी ओवर्टन इन दोनों की बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. वहीं, करेन ब्रदर्स की जोड़ी में से छोटे भाई यानी सैम करेन का बेस प्राइस भी 2 करोड़, तो टॉम करेन का बेस प्राइस 75 लाख रुपये है. यानी इन चारों में सबसे कम बेस प्राइस टॉम करेन का है.
सैम और टॉम आईपीएल खेल चुके
इन चारों में से करेन ब्रदर्स तो आईपीएल खेल चुके हैं. सैम करेन ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल का खिताब जीता है. वो 2020 और 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से 23 मैच खेले हैं. इसके अलावा इस ऑलराउंडर ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से भी आईपीएल खेला है. अगर सैम के बड़े भाई टॉम की बात करें तो वो भी राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से लीग में उतर चुके हैं. लेकिन, जेमी और क्रेग ओवर्टन को आईपीएल डेब्यू का इंतजार है. जेमी ओवर्टन 2019 में आईपीएल ऑक्शन में उतरे थे, तब उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था. ऐसे में इस बार यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें ऑक्शन में कोई खरीदार मिलता है या नहीं.
यह तो हो गया भाइयों की दो अलग-अलग जोड़ियों का आईपीएल से जुड़ा हिसाब-किताब. अब आपको यह बताते हैं कि क्यों इनपर आईपीएल ऑक्शन में फ्रेंचाइजी की नजर होगी?
सैम करेन: इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने चोट के उबरने के बाद मैदान में शानदार वापसी की है. उन्होंने इंग्लैंड को टी20 विश्व कप का चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था. सैम टी20 विश्व कप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुने गए थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 मैच में 11.38 की औसत से 13 विकेट लिए थे. वो टी20 विश्व कप के एक मैच में पांच विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज थे. उनका ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 145 टी20 में 149 विकेट लिए हैं. वहीं, 1700 से अधिक रन बनाए हैं. ऐसे में अगर उन्हें नीलामी में बड़ी कीमत देकर कोई टीम खरीदे तो हैरानी नहीं होगी.
टॉम केरन: टॉम भी छोटे भाई करेन की तरह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर लेते हैं. उन्होंने आईपीएल में अब तक खेले 13 मैच में 13 विकेट लिए हैं. साथ ही एक अर्धशतक के साथ 127 रन बनाए हैं. वो इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट, 28 वनडे और 30 टी20 खेल चुके हैं. तीनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल 65 विकेट लिए हैं. हालांकि, इंग्लैंड में खेले गए द हंड्रेड में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. टॉम ने 8 मैच में 3 ही विकेट लिए थे. लेकिन, बल्ले से उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा. उन्होंने 8 मैच में 114 रन बनाए.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा. उन्होंने इसी साल सितंबर में सरे की तरफ से खेलते हुए अपनी पहली फर्स्ट क्लास सेंचुरी ठोकी थी. ऐसे में एक यूटिलिटी खिलाड़ी के तौर पर उन पर फ्रेंचाइजी दांव खेल सकती हैं.
IPL 2023 Auction: एक तूफानी गेंदबाज ने लगाई ऐसी आग, नीलामी से पहले ही पेसर की पूरी प्लेइंग-XIतैयार!
जेमी और क्रेग ओवर्टन: यह दोनों जुड़वां भाई तेज गेंदबाज हैं और दोनों की ही गिनती बॉलिंग ऑलराउंडर में होती है. रफ्तार के मामले में जेमी आगे हैं. लेकिन, इंटरनेशनल डेब्यू क्रेग ने पहले किया है. वहीं, उन्होंने जेमी से अधिक मैच खेले हैं. जेमी ने अब तक 83 टी20 में 67 विकेट लिए हैं. वहीं, क्रेग ने 70 टी20 में इतने ही विकेट लिए हैं. इस साल द हंड्रेड में क्रेग ने सिर्फ एक ही मैच खेला था. वहीं, जेमी ओवर्टन ने इस साल वाइटेलिटी ब्लास्ट टी20 में सरे के लिए 12 मैच में 162 रन बनाने के साथ 6 विकेट लिए थे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. ऐसे में आईपीएल ऑक्शन में जिन टीमों के पास बॉलिंग ऑलराउंडर नहीं हैं, वो क्रेग और जेमी पर दांव खेल सकती हैं.
.
Tags: Craig Overton, Csk, England, IPL, IPL 2023, IPL Auction, Sam Curran