सानिया मिर्जा ने कहा कि पत्नियों को टूर पर जाना चाहिए
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने क्रिकेट दौरों पर क्रिकेटरों की पत्नियों और महिला मित्रों को साथ जाने की अनुमति नहीं देने की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि यह रवैया उस मानसिकता से बना है जिसमें महिलाओं को ताकत नहीं बल्कि ध्यानभंग करने वाली माना जाता है.
सानिया (Sania Mirza) ने भारतीय आर्थिक मंच पर कहा कि लड़कियों को छोटी उम्र से ही खेलों में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘कई बार हमारी क्रिकेट टीम और कई अन्य टीमों में, मैंने देखा है कि पत्नियां या महिला मित्रों को दौरे पर जाने की अनुमति नहीं दी जाती क्योंकि लड़कों का ध्यान भंग हो जायेगा. ’
गलत मानसिकता के कारण लिया जाता है यह फैसला
सानिया ने कहा, ‘इसका क्या मतलब है? महिलायें ऐसा क्या करती हैं कि उससे पुरुषों का ध्यान इतना भंग हो जाता है? ’ उन्होंने कहा, ‘देखिए यह चीज उस गहरी मानसिकता से आती है जिसमें माना जाता है कि महिलायें ताकत नहीं बल्कि ध्यान भंग करती हैं. ’
सानिया ने कहा कि यह साबित भी हो चुका है कि टीम में पुरुष खिलाड़ी तब बेहतर प्रदर्शन करते हैं जब उनकी पत्नियां और महिला मित्र और उनका परिवार उनके साथ रहता है क्योंकि इससे जब वे कमरे में आते हैं तो वे खुशी महसूस करते हैं. उन्होंने कहा, ‘वे (पुरुष खिलाड़ी) खाली कमरे में वापस नहीं आते, वे बाहर जा सकते हैं, डिनर कर सकते हैं. जब आपकी पत्नी या महिला मित्र आपके साथ होती हैं तो इससे आपको सहयोग मिलता है. ’
अनुष्का का किया बचाव
जब उनसे विश्व कप में पाकिस्तानी टीम की हार के बारे में पूछा गया तो सानिया ने पूछा कि आखिर वह इसके लिये कैसे जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा, ‘जब विराट शून्य बनाता है तो अनुष्का शर्मा को दोषी ठहराया जाता है, लेकिन इसका कहां से लेना देना है. इसका कोई मतलब नहीं बनता. ’
मुझसे कहा गया, टेनिस मत खेलो, वर्ना रंग काला हो जाएगा, शादी नहीं होगी : सानिया
पहले टेस्ट से हो गई छुट्टी, अब इस दिग्गज के साथ विकेटकीपिंग सुधार रहे हैं पंत
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anushka sharma, Cricket news, Sania mirza, Sports news, Tennis, Virat Kohli
करोड़ों के मालिक हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, कमाई के मामले में कियारा आडवाणी भी नहीं हैं कम, कपल की टोटल प्रॉपर्टी जान रह जाएंगे दंग
कहीं आपने भी तो नहीं डाउनलोड कर लिया ChatGPT का फेक ऐप? तुरंत कर दें डिलीट, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे!
कियारा आडवाणी कर चुकीं महेश बाबू संग रोमांस, साउथ स्टार संग खूब जमीं जोड़ी, शानदार है दोनों का ऑनस्क्रीन लव