बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली लगाएंगे शतक! (AP)
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जाने वाले प्रतिष्ठित सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का आगाज नौ फरवरी से हो रहा है. सीरीज शुरू होने से पहले फैंस के मन में बस एक ही सवाल कौंध रहा है और वह यह कि क्या विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट प्रारूप में अपने शतकों का सुखा खत्म कर पाएंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए वनडे और टी20 सीरीज से पहले कोहली को आराम दिया गया था. कोहली एक लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस बीच लोगों की उम्मींदे उनसे और बढ़ गई है. कोहली के बल्ले से रेड बॉल क्रिकेट में पिछला शतक साल 2019 में निकला था.
यह भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट क्रिकेट में बजेगा डंका, 1 विकेट और ऐतिहासिक रिकॉर्ड हो जाएगा उनके नाम
संजय बांगर ने कोहली को लेकर की भविष्यवाणी:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित सीरीज के आगाज से पहले देश के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर हुई खास बातचीत के दौरान कोहली को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा, ‘कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जरुर अपने शतकों का सुखा खत्म करेंगे. वह आगामी मुकाबलों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले हैं.’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में कोहली का जमकर चला है बल्ला:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में विराट कोहली का बल्ला जमकर चला है. उन्होंने ब्लू टीम के लिए कंगारू टीम के खिलाफ 20 मैच खेलते हुए 36 पारियों में 48.05 की औसत से 1682 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सात शतक और पांच अर्द्धशतकीय पारियां निकली है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Sanjay bangar, Virat Kohli
फिल्में हुई फ्लॉप तो छोड़ दी एक्टिंग, बदल दिया प्रोफेशन, ये 4 सितारे कर रहे अब मोटी कमाई
पाक क्रिकेटर का हिंदुस्तानी स्टार पर आया दिल, 5 महीने में किया शादी का फैसला, देशभक्ति पर भी उठने लगे थे सवाल
मिचेल मार्श ने गुस्से में तोड़ा था हाथ, अंपायर पर चिल्लाने के लिए लगा जुर्माना, प्रतिबंध से मुश्किल से बचे