संजू सैमसन आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं.
नई दिल्ली. भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आज अपनी शादी की दूसरी सालगिरह (2nd Marriage Anniversary)मना रहे हैं. 26 वर्षीय भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सैमसन ने साल 2018 में कॉलेज की गर्लफ्रेंड रहीं चारुलता से शादी की थी. शादी की सालगिरह के मौके पर सैमसन ने अपनी पत्नी चारुलता को खास अंदाज में बधाई दी है. सैमसन ने शादी के फैसले को अब तक का सबसे अच्छा निर्णय बताया है.
जानें कैसे हुई संजू सैमसन की शादी
केरल के इस स्टार बल्लेबाज ने सिर्फ 24 साल की उम्र में कॉलेज की दोस्त चारुलता से 22 दिसंबर 2018 को शादी कर ली थी. दोनों एक-दूसरे को मार इवानिओस कॉलेज में पढ़ाई के दिनों से ही जानते थे. उनकी पत्नी चारुलता ने बीएससी की डिग्री के बाद ह्यूमन रिसोर्स में पीजी किया है. संजू और उनकी पत्नी चारुलता सामान्य जिंदगी जीने में विश्वास रखते है. दोनों केरल के तिरुवनंतपुरम में एक सादे समारोह में विवाह के बंधन में बंधे थे. इस शादी कुल 30 लोग ही शामिल हुए थे. शादी की दूसरी सालगिरह पर संजू सैमसन ने वाइफ चारुलता के साथ अपनी फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज हमलोगों के द्वारा लिए सबसे अच्छे निर्णय को मनाते हैं. शादी की सालगिरह मुबारक हो माय हार्ट.'
Today we celebrate the best decision WE ever made !!!
Happy Anniversary My ❤️ pic.twitter.com/QyE3fXrc5C
— Sanju Samson (@IamSanjuSamson) December 22, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sanju Samson
Chitra Navratri 2023 : थाईलैंड और म्यांमार के फूलों से दुल्हन की तरह सजा मां विंध्यवासिनी मंदिर, देखें तस्वीरें
जिन चीजों का आज औरतें करती हैं इस्तेमाल, पुरुषों के लिए हुआ था उनका आविष्कार, चौथी वस्तु है सबसे शॉकिंग!
अजहर-मोनिका बेदी से हार्दिक पंड्या तक, 5 क्रिकेटरों के अफेयर की खबरों ने बटोरी सुर्खियां, हकीकत सोच से हटकर