India vs New zealand: संजू सैमसन हैमिल्टन वनडे में नहीं खेले. लेकिन, उन्होंने दिल जीतने वाला काम किया. (Instagram)
नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन वनडे बारिश में धुल गया. इस मैच की शुरुआत से ही मौसम ने बार-बार अड़चन डाली. बारिश और बादलों की लुकाछिपी के कारण टॉस ही 15 मिनट की देरी से हुआ. इसके बाद मैच शुरू हुआ और कुछ ओवर ही खेल हुआ था तो फिर बारिश शुरू हो गई. इसके बाद काफी देर तक मैच रुका रहा. जब बारिश थमी तो अंपायर ने खेल 29-29 ओवर का कर दिया. इसके बाद मैच दोबारा शुरू हुआ और 7 ओवर का खेल और हुआ था कि फिर मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. इसके बाद अंपायरों के पास मैच रद्द करने का अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.
मैच की शुरुआत से ही बारिश और तेज हवाओं ने ग्राउंड स्टाफ की परेशानी बढ़ाई हुई थी. टॉस में देरी के वक्त भी जब, ग्राउंड स्टाफ के मेंबस कवर्स से पिच को ढंकने की कोशिश कर रहे थे. उस समय भी तेज हवा के कारण उन्हें कवर्स को पिच तक ले जाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी. उस समय संजू सैमसन मैदान पर ही थे. उन्होंने ग्राउंड स्टाफ को परेशान होते देख. खुद कवर्स हाथ में पकड़ लिया और उसे खींचकर पिच तक ले जाने में मदद करने लगे.
इसका वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. संजू राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं और टीम के कप्तान भी हैं. संजू की अगुआई में ही राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 का फाइनल खेला था. हालांकि, खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने उसे 7 विकेट से हरा दिया था.
Sanju Samson. 💗pic.twitter.com/QxtQMz4188
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 27, 2022
IND v NZ: शिखर धवन एंड कंपनी का न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतने का सपना कैसे टूटा? समझिए
संजू को ऑकलैंड वनडे में मौका मिला था. उन्होंने 36 रन की अहम पारी खेली थी. हालांकि, हैमिल्टन वनडे में एक बार फिर संजू को टीम से बाहर कर दिया गया. उप-कप्तान होने के नाते ऋषभ पंत इस मैच में खेले. हालांकि, ऑकलैंड वनडे में पंत सिर्फ 15 रन ही बना पाए थे. ऐसे में संजू को नजरअंदाज किए जाने पर उनके फैंस भड़क गए और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के खिलाफ ट्विटर पर जमकर भड़ास निकली.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, Rishabh Pant, Sanju Samson, Shikhar dhawan, Team india