संजू सैमसन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में दबाव में मैच विनिंग पारी खेली थी. (AFP)
नई दिल्ली. टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 3 वनडे की सीरीज में वैसे तो हरा दिया है. अब, केएल राहुल एंड कंपनी की नजर तीसरा वनडे जीतकर क्लीन स्वीप करने पर है. जिम्बाब्वे दौरे के ठीक बाद भारत को एशिया कप में हिस्सा लेना था. इसी वजह से रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया. ऐसे में यह दौरा उन खिलाड़ियों के लिए अहम है, जो टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने की कोशिशों में जुटे हैं. इसी में से एक हैं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन.
वैसे तो उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए 7 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. लेकिन, टीम में उनकी जगह अब तक पक्की नहीं हुई है. कभी वो मिले मौके को भुना नहीं पाए तो कभी उन्हें नजरअंदाज कर बाकी खिलाड़ियों को मौके दिए गए. हालांकि, पिछले कुछ महीनों से संजू सेलेक्टर्स की नजर में. उन्हें आयरलैंड, वेस्टइंडीज के बाद अब जिम्बाब्वे दौरे पर भी खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसे भुनाने की कोशिश की. कई मौकों पर वो सफल भी रहे हैं.
संजू सैमसन ने 7 साल में कुल 22 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसमें 6 वनडे और 16 टी20 शामिल हैं. इसमें से अकेले 5 वनडे में तो इसी दो महीने में ही खेले हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिलहाल, उन्हें मौके मिल रहे हैं. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में इसे भुनाया भी. सैमसन ने इस मैच में 3 कैच पकड़ने के साथ मुश्किल हालात में नाबाद 43 रन की पारी खेली थी. उन्होंने इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की तरह छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई थी. उन्हें पहली इंटरनेशनल क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. संजू ने तीसरे वनडे से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर रोहन गावस्कर से बातचीत में अपने खेल, आईपीएल के कारण हुए बदलाव और फैंस से मिल रहे प्यार पर खुलकर बात की.
मुझे दवाब में खेलना पसंद है: संजू
संजू ने दूसरे वनडे में अपनी पारी को लेकर कहा, ‘मैं वास्तव में दबाव को लेकर उत्साहित था. हमने 97 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और जिम्बाब्वे के गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे. ऐसे में मैंने अपनी पारी का पूरा मजा उठाया. मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि आप करियर में जिस भी स्थिति से गुजरते हैं, उसे आपको सकारात्मक रूप से लेना चाहिए. मेरा करियर भी उतार-चढ़ाव भरा रहा. मुझे पिछले चार-पांच सालों में घरेलू क्रिकेट खेलने में बहुत मजा आया. वहां अच्छा प्रदर्शन करना भी चुनौतीपूर्ण है और इसने मुझे एक बेहतर खिलाड़ी बनाया है.
संजू फैंस से मिल रहे समर्थन से खुश
संजू ने भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. इसके बावजूद वो जहां जाते हैं, उन्हें फैंस का भरपूर प्यार और समर्थन मिलता है. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में भी ऐसा देखने को मिला था. भारत को जीत के लिए 1 रन की दरकार थी और स्टेडियम में संजू-संजू गूंज रहा था. फैंस उनसे छक्के से मैच खत्म करने की डिमांड कर रहे थे और संजू ने भी उनकी मुराद पूरी कर दी थी.
इस पर विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘मुझे आश्चर्य होता है कि भारत के लिए बहुत कम खेलने के बावजूद, मुझे उनका प्यार और समर्थन मिलता है. मुझे लगता है कि मैं जहां भी खेलने जा रहा हूं, वहां बड़ी संख्या में मलयाली लोग रहते हैं, जो चेट्टा-चेट्टा कहकर मुझे चीयर करते हैं, जो मुझे गर्व महसूस कराता है.’ बता दें कि संजू घरेलू क्रिकेट केरल की तरफ से खेलते हैं.
.
Tags: India vs Zimbabwe, KL Rahul, Sanju Samson, Team india