टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के करियर को संवारने में राहुल द्रविड़ का बड़ा हाथ है. (Indian cricket team instagram)
नई दिल्ली. संजू सैमसन के टैलेंट पर शायद ही किसी को शक होगा. वो जब अपने पूरे रंग में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज के खिलाफ बड़ी आसानी से बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. लेकिन, इतना टैलेंट होने के बावजूद उन्होंने 8 साल में भारत के लिए 17 टी20 और 11 वनडे ही खेले हैं. कभी दूसरे खिलाड़ियों को तरजीह मिलने, कभी अपने प्रदर्शन में निरंतरता की कमी और कभी चोट की वजह से वो टीम इंडिया से लगातार अंदर-बाहर होते रहते हैं. एक बार फिर वो चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. संजू सैमसन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद है.
संजू सैमसन के टैलेंट को सबसे पहले अगर किसी ने पहचाना था तो वो टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ही थे. खुद इस विकेटकीपर बैटर ने एक चैट शो में इस बात का खुलासा किया था. संजू ने बताया था कि कैसे राहुल द्रविड़ के साथ राजस्थान रॉयल्स और फिर दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में बिताए 4 सालों ने उनका खेल पूरी तरह से बदलकर रख दिया.
द्रविड़ ने ही पहली बार संजू का टैलेंट पहचाना था
संजू सैमसन ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस शो में इससे जुड़ा किस्सा साझा किया था. संजू ने 2013 में ही राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल डेब्यू किया था. उस वक्त राहुल द्रविड़ टीम के कप्तान थे. उन्होंने ही पहली बार 18 साल के संजू के टैलेंट को पहचाना था और उन्हें राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रायल्स देने बुलाया था.
द्रविड़ की हर बात डायरी में नोट करते थे संजू
संजू ने राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल्स से जुड़ी कहानी शेयर करते हुए कहा था, “2013 मैं मैंने राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रायल्स दिए थे. वो 2 दिन मैंने जो बैटिंग की. वैसी पूरे करियर में कभी नहीं की. मेरे हर एक शॉट पर द्रविड़ सर ताली बजा रहे थे. मेरे लिए वो लम्हा खास था. उस सीजन में मैंने कई मुकाबलों में द्रविड़ सर के साथ बैटिंग की थी. एक मैच में मैं उनके साथ बैटिंग कर रहा था. मैं क्रीज पर आया ही था और पहली गेंद पर चौका मार दिया. तब द्रविड़ मेरे पास आए और कहा कि कुछ गेंद देखो और फिर खेलो. हालांकि, अगली गेंद बाउंसर थी, जिसपर मैंने फिर चौका मार दिया. इसके बाद द्रविड़ मेरे पास आए और बोले कि ऐसे ही खेलना जारी रखो.”
1 साल पहले नहीं मिला था वर्ल्ड कप खेलने का मौका, अब लगाया जीत का चौका, ये छोरी है बड़ी धाकड़
द्रविड़ के साथ बिताए 4 साल मेरे लिए सबसे कीमती: संजू
संजू ने इसी चैट शो में आगे बताया था कि राहुल द्रविड़ मुझसे जो भी कहते थे. मैं उस वक्त अपने पास एक डायरी रखता था. क्योंकि मुझे भूलने की आदत है. इसी वजह से उनकी कही छोटी या बड़ी हर बात को मैं उस डायरी में नोट करता था और फिर उसी मुताबिक अपने खेल में सुधार की कोशिश करता था. आज भी मेरे पास वो डायरी है. मैंने उनके साथ राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में भी वक्त बिताया था. उनके साथ बिताए 4 साल मेरे करियर के लिए सबसे अहम साबित हुए. उस समय दिल्ली डेयरडेविल्स में करुण नायर, श्रेयस अय्यर, मंयक अग्रवाल और ऋषभ पंत मौजूद थे. मुझे याद है कि उन्होंने एक दिन हम सभी खिलाड़ियों से कहा था कि आप सभी एक दिन भारत के लिए खेलेंगे. उनकी कही बात सच साबित हुई.
.
Tags: Rahul Dravid, Sanju Samson, Team india
गर्मी के मौसम में स्किन को रखना है फ्रेश एंड ग्लोइंग, 5 मामूली सी चीजों का करें इस्तेमाल, मिनटों में मालूम होगा फर्क
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का असर? लड़की ने सनातन धर्म में की वापसी, विधि-विधान के साथ हिन्दू लड़के से रचाई शादी-PHOTOS
PHOTOS: भीषण आंधी-तूफान ने उज्जैन में बरपाया कहर, महाकाल लोक की मूर्तियां गिरीं, दो लोगों की मौत