संजू सैमसन अपनी घुटने की चोट से उबर चुके हैं. (Sanju Samson Instagram)
नई दिल्ली. भारतीय टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) की टीम को टी20 सीरीज में टक्कर दे रही है. टीम के कुछ खिलाड़ी मौके के लिए इंतजार में बैठे हैं. लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा दिख रही है. हम बात करने जा रहे हैं संजू सैमसन (Sanju Samson) की, जो कुछ दिन पहले टीम में मौके को लेकर काफी चर्चा विषय बने हुए थे. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मौजूदगी में सैमसन को टी20 टीम में जगह नहीं मिल रही थी. जिसके बाद फैंस बीसीसीआई (BCCI) की आलोचना भी करते नजर आए.
बात यहीं पर खत्म नहीं होती, सैमसन को जब मौका मिला तो किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. पहले बल्ले से वह कुछ खास नहीं कर सके, उसके बाद घुटने में चोट भी खा गए. जिसके कारण वह श्रीलंका के खिलाफ दो टी20 मैचों से बाहर हो गए. उन्होंने रिहैबिलिटेशन के लिए NCA का दौरा किया था. हालांकि, अब उन्हें वहां से मंजूरी मिल गई है और वह पूरी तरह से फिट हैं. संजू ने इस बात की पुष्टि अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में की है.
सब सेट है और जाने के लिए तैयार हूं- संजू सैमसन
सैमसन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की, जिसमें वह बैटिंग किट के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘सब सेट है और जाने के लिए तैयार हूं.’ संजू के चोटिल होने के बाद जीतेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. जीतेश न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज का हिस्सा हैं.
हार्दिक पंड्या के पास वक्त बहुत कम, 24 घंटे में लेना होगा अहम फैसला, दांव पर…
क्या सैमसन को फिर करना होगा इंतजार?
टीम इंडिया के पास पहले ही दो विकेटकीपर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टी20 ईशान किशन ने खेला है और उम्मीद है वह आने वाले दो मैच में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. वहीं, जीतेश को भी आखिरी टी20 में मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है. दूसरी तरफ पृथ्वी शॉ भी एक मौके की तलाश में लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में संजू को इस सीरीज में चांस मिलना काफी मुश्किल दिख रहा है.
भारत को न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया के लिए दूसरा मैच करो या मरो की स्थिति साबित होगा. दोनों टीमें 29 जनवरी को लखनऊ के इकॉना स्टेडियम में एक दूसरे को टक्कर देंगी.
.
Tags: India vs new zealand, India Vs Sri lanka, Sanju Samson, Team india
Best Time To Measure Weight: दिन में इस वक्त नापें अपना वजन, परफेक्ट नंबर लगेगा पता, वेट लॉस में मिलेगी मदद
आज सुपरहिट होतीं तारा सुतारिया, अगर न की होतीं इतनी बड़ी गलती, 1 भूल से चल पड़ी कियारा आडवाणी की गाड़ी
WTC Final में रोहित शर्मा 1 साथ बनाएंगे कई रिकॉर्ड, इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन, अकेले ही पलट देंगे मैच!