होम /न्यूज /खेल /चोट के बाद वापसी के लिए तैयार संजू सैमसन! VIDEO शेयर कर फैंस को दिया अपडेट

चोट के बाद वापसी के लिए तैयार संजू सैमसन! VIDEO शेयर कर फैंस को दिया अपडेट

संजू सैमसन ने वापसी पर दिया अपडेट. (AFP)

संजू सैमसन ने वापसी पर दिया अपडेट. (AFP)

Sanju Samson Return Update: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन चोटिल हो गए थे ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

संजू सैमसन मैदान में वर्कआउट करते आए नजर.
वीडियो को सोशल मीडिया पर किया शेयर.

नई दिल्ली: टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. उन्हें पहले टी20 में चोट लगी थी. इस कारण वह बाकी के बचे 2 मुकाबले भी नहीं खेल सके थे. हालांकि जैसे-जैसे संजू सैमसन ठीक हो रहे हैं. वह अपनी चोट पर लगातर अपडेट दे रहे हैं. संजू सैमसन ने सोशल मीडिया पर एक पो वीडियो शेयर किया, जिसमें संजू सैमसन को वर्क आउट करते हुए देखा जा सकता है. संजू सैमसन ने इसके साथ ही एक कैप्शन में एक प्रेरक पोस्ट भी लिखा है.
संजू सैमसन वीडियो अपने कैप्शन में लिखा,” एक झूठ पर विश्वास करना आसान है, जिसे किसी ने हजारों बार सुना है. लेकिन उस फैक्ट पर विश्वास करना आसान नहीं जिसे किसी ने पहले कभी न सुना हो.”

IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव को टेस्ट में डेब्यू क्यों करना चाहिए? 3 कारण देख रोहित मौका देने पर हो जाएंगे मजबूर

View this post on Instagram

A post shared by .. (@atrajamaniprabhu)

Rahul vs Gill: रोहित के साथ कौन करेगा पारी का आगाज? जानें हरभजन का जवाब

बता दें कि सैमसन ने चोट लगने के एक दिन बाद ही कहा था कि उनकी चोट गंभीर नहीं है और वह जल्द ही वापसी करेंगे. हालांकि, इसकी काफी कम संभावना है कि संजू सैमसन आईपीएल से पहले टीम इंडिया के लिए एक भी मैच खेले. टीम इंडिया 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी. संजू सैमसन को टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है.

Tags: Sanju Samson, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें