होम /न्यूज /खेल /Sanju Samson Injury Update: संजू सैमसन की होगी वापसी! NCA में फिटनेस पर काम करते आए नजर- VIDEO

Sanju Samson Injury Update: संजू सैमसन की होगी वापसी! NCA में फिटनेस पर काम करते आए नजर- VIDEO

संजू सैमसन फिटनेस पर काम करते आए नजर. (BCCI/Twitter)

संजू सैमसन फिटनेस पर काम करते आए नजर. (BCCI/Twitter)

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर-बैटर संजू सैमसन चोटिल हो गए थे. करीब 20 दिनों के बाद वह वा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

संजू सैमसन ने वापसी पर दिया अपडेट.
चोट के कारण टीम से बाहर थे सैमसन.

नई दिल्ली: टीम इंडिया के बेहतरीन विकेटकीपर-बैटर संजू सैमसन (Sanju Samson) श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. वह पहले ही टी20 में चोट का शिकार हो गए थे. इस कारण वह बाकी के बचे 2 मुकाबले भी नहीं खेल सके थे. हालांकि, अब करीब 20 दिनों के बाद संजू सैमसन एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में संजू सैमसन को प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है.

संजू सैमसन के फैन पेज से एक वीडियो पोस्ट की गई, जिसमें संजू सैमसन एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में अपनी फिटनेस पर काम करते हुए नजर आ रहे हैं. सैमसन ने चोट लगने के एक दिन बाद ही कहा था कि उनकी चोट गंभीर नहीं है और वह जल्द ही वापसी करेंगे. टी20 टीम में संजू सैमसन की जगह विदर्भ के विकेटकीपर बैटर जीतेश शर्मा को शामिल किया गया है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी20 सीरीज का हिस्सा हैं.

IND vs NZ के बीच पहले टी20 में कैसा होगा पिच का मिजाज? जानिए रिकॉर्ड, स्क्वॉड से जुड़ी पूरी जानकारी

मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी! फिट हुआ इंग्लैंड का खतरनाक तेज गेंदबाज, कहर बरपाने को तैयार

हालांकि, इसकी काफी कम संभावना है कि संजू सैमसन आईपीएल से पहले टीम इंडिया के लिए एक भी मैच खेले. क्योंकि वह वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं और टीम इंडिया के लिए इस साल काफी कम टी20 मैच हैं. सैमसन की टक्कर कई भारतीय धुरंधरों के साथ भी है. टीम में ईशान किशन और केएल राहुल जैसे भी शानदार विकेटकीपर हैं. ऐसे में उन्हें अपनी जगह पक्की करने में थोड़ी परेशानी होगी.

Tags: IND vs SL, Sanju Samson, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें